8 जीबी रैम, 64एमपी क्वॉड कैमरा और 4000एमएएच बैटरी पर लॉन्च हुए Huawei Nova 7 और Nova 7 Pro

Join Us icon

टेक कंपनी हुआवई ने कल अपनी होम मार्केट यानि चीन में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए एक नई स्मार्टफोन सीरीज़ ‘नोवा 7’ को पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से इस सीरीज़ के तहत Huawei Nova 7, Nova 7 Pro और Nova 7 SE स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। सीरीज़ की खास बात है कि इसमें लॉन्च हुए तीनों ही स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करते हैं। कंपनी की ओर से ये डिवाईस फिलहाल चीनी बाजार में उतारे गए हैं जो आने वाले दिनों में विश्व के अन्य बाजारों में भी दस्तक देंगे।

Huawei Nova 7

हुआवई नोवा 7 को कंपनी की ओर से 2400 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन की स्क्रीन 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर विजुअल क्वॉलिटी प्रदान करती है और एचडीआर10 सपोर्ट करती है। Huawei Nova 7 को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो ईएमयूआई 10.1 पर काम करता है।

Huawei Nova 7 Pro 5g series launched 8gb ram 64mp quad camera 4000mah battery specs price sale

इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7एनएम तकनीक पर बना हुआवई का ही किरीन 985 चिपसेट दिया गया है। गौरतलब है कि इस चिपसेट में 5G मॉडल इंटिग्रेटेड है जो फोन को 5जी कनेक्टिविटी प्रदान करता है। Huawei Nova 7 को कंपनी की ओर से 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 128 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें : 64MP क्वाड कैमरा और 4000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Huawei Nova 7 SE, जानें क्या है प्राइस

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Huawei Nova 7 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है ​जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हुआवई नोवा 7 5जी फोन 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 40वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

Huawei Nova 7 Pro

हुआवई नोवा 7 प्रो इस सीरीज़ का सबसे बड़ा मॉडल है। इस फोन को 2340 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.57 इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो डुअल पंच-होल सपोर्ट करता है। यह फोन भी एंडरॉयड 10 आधारित ईएमयूआई 10.1 पर पेश किया गया है जो हुआवई के 5G चिपसेट किरीन 985 पर रन करता है। इस फोन को कंपनी की ओर से 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है।

Huawei Nova 7 Pro 5g series launched 8gb ram 64mp quad camera 4000mah battery specs price sale

Huawei Nova 7 Pro को भी कंपनी ने क्वॉड रियर कैमरे पर लॉन्च किया है। फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। जिसके साथ ओआईएस व 50x डिजीटल ज़ूम वाला 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस और 8 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल के अन्य सेंसर मौजूद है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह फोन भी 40वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

कीमत

Huawei Nova 7 की बात करें तो फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को CNY 2,999 (तकरीबन 32,200 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसी तरह फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को CNY 3,399 (तकरीबन 36,500 रुपये) की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। वहीं Huawei Nova 7 Pro के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को CNY 3,699 (तकरीबन 40,000 रुपये) और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को CNY 4,099 (तकरीबन 44,000 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here