
अगस्त महीने की बात है जब हुआवई का एक स्मार्टफोन गूगल पेज़ पर Huawei P Smart Pro नाम के साथ लिस्ट हुआ था। इस लिस्टिंग में फोन की फोटो और कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई थी। हालांकि इस लिस्टिंग के बाद न तो कंपनी ने स्मार्टफोन का कोई जिक्र किया था और न ही फोन के लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी मिली थी। लेकिन आज खबर सामने आ रही है कि हुआवई ने अपने इस नए स्मार्टफोन को अंर्तराष्ट्रीय बाजार में उतार दिया है। Huawei P Smart Pro को यूरोपियन बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।
Huawei P Smart Pro को यूरोपियन देशों में लॉन्च किया गया है जहां इस फोन ने एक ही वेरिएंट में दस्तक दी है। Huawei P Smart Pro को पिछले साल लॉन्च हुए Huawei P Smart का ही अपग्रेडड वर्ज़न माना जा रहा है। फोन के डिजाईन की बात करें तो यह डिवाईस पॉप-अप मैकेनिज़म पर बना है। फोन में फुलव्यू बेजल लेस डिसप्ले दी गई है जिसके नीचले हिस्से में हल्का सा बॉडी पार्ट मौजूद है। वहीं फोन के बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर वर्टिकल में शेप में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Huawei P Smart Pro के साईड पैनल पर वॉल्यूम रॉकर के साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन मौजूद है।
Huawei P Smart Pro
हुआवई के इस नए फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Huawei P Smart Pro 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.59 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित ईएमयूआई 9.1 पर लॉन्च हुआ है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ हुआवई के ही किरीन 710 चिपसेट पर रन करता है।
Huawei P Smart Pro को यूरोप में 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Huawei P Smart Pro ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है।
Exclusive: Huawei P40 और P40 Pro के रेंडर्स आए सामने, कुछ इस डिजाइन के साथ देगा दस्तक
इसके साथ ही Huawei P Smart Pro के बैक पैनल पर एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है जो 120डिग्री का फिल्ड व्यू सपोर्ट करता है। साथ ही रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Huawei P Smart Pro एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स और 3.5एमएम जैक के साथ ही पावर बैकअप के लिए इस डिवाईस में यूएसबी टाईप सी पोर्ट के साथ 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। यूरोप में Huawei P Smart Pro स्मार्टफोन मीडनाईट ब्लैक और ब्रिदिंग क्रिस्टल कलर में लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत भारतीय करंसी अनुसार 25,000 रुपये के करीब है।




















