
Huawei ने मार्च में इंटरनेशनल टेक मार्केट में अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए ‘पी40 सीरीज़’ पेश की थी। इस सीरीज़ के तहत Huawei P40, Huawei P40 Pro और Huawei P40 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे। ये फोन यूरोप में तो सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं लेकिन इंडिया लॉन्च के लिए अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है। वहीं अब खबर मिली है कि हुआवई ने अपनी इस सीरीज़ को और बढ़ाते हुए एक और नया स्मार्टफोन Huawei P40 lite 5G भी टेक बाजार में लॉन्च कर दिया है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है, यह एक 5जी फोन है जो पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस है।
हुआवई पी40 लाइट 5जी की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है। स्क्रीन के उपरी बाईं ओर पंच-होल दिया गया है जिसके सेल्फी कैमरा फिट है। फोन राउंड ऐज़ेज वाला है जिसके डिसप्ले के तीन किनारें तो बेजल लेस है लेकिन नीचली ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है।
Huawei P40 lite को कंपनी की ओर से एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया गया है जो हुआवई के ईएमयूआई 10.1 पर काम करता है। फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ हुआवई का ही किरीन 820 चिपसेट दिया गया है। बता दें कि यह एक 5जी चिपसेट है जो Dual 5G SA/NSA सपोर्ट करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली जी57एमपी6 मौजूद है। पी40 लाइट 5जी को कपंनी की ओर से 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 6जीबी रैम और 4000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Huawei Y8p, फोन में है 48एमपी ट्रिपल रियर कैमरा
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो हुआवई पी40 लाइट 5जी क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस कैमरा सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और डेफ्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Huawei P40 lite 5G एक डुअल सिम फोन है जो 5जी के साथ 4जी भी सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 40वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। हुआवई पी40 लाइट 5जी को Space Silver, Crush Green और Midnight Black में लॉन्च किया गया है जिसकी अंर्तराष्ट्रीय कीमत €399.90 यानि तकरीबन 33,000 रुपये है। यह फोन हुआवई इटली वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है।




















