क्वाड कैमरा और इस दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Huawei P40 Lite, जानें क्या है कीमत

Join Us icon

Huawei P40 सीरीज को अगले महीने 26 मार्च को पेश किया जाएगा। लेकिन, कंपनी ने इस सीरीज के लाइट वेरिएंट को पहले ही पेश कर दिया है। Huawei ने P40 लाइट को स्पेन में चुपचाप पेश किया है। वहीं, पी40 सीरीज में कंपनी अगले महीने Huawei P40, P40 Pro और P40 Premium को पेश करेगी। आइए आगे पी40 लाइट की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते हैं।

Huawei P40 Lite की कीमत

अगर बात करें Huawei P40 Lite की तो इस डिवाइस के 6GB + 128GB वेरिएंट को EUR 299 (लगभग 23,378 रुपए) में पेश किया गया है। हालांकि, 8GB RAM वेरिएंट की कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है। डिवाइस को Midnight Black, Sakura Pink और Crush Green कलर ऑप्शन में पेश किया है। फोन के प्री-ऑर्डर 2 मार्च से शुरू होंगे। हालांकि, डिवाइस को दूसरी मार्केट में कब पेश किया जाएगा इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

दमदार कैमरा

Huawei P40 Lite में क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस तथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स

फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Huawei Nova 6 SE 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 10 आधारित ईएमयूआई 10 पर पेश हुआ है जो हुआवई के ही किरीन 810 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एआरएम माली-जी52 एमपी6 जीपीयू दिया गया है।

फोन डुअल सिम से लैस है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 40वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4200एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए 4G, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here