Huawei Y6s के साथ हुआवई ने पेश किया एक और सस्ता स्मार्टफोन, देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon

Huawei ने अगस्त महीने में अपनी ‘वाई सीरीज़’ के तहत इंडिया में Huawei Y9 Prime 2019 स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जो 15,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। वहीं नवंबर महीने में हुआवई ने इसी सीरीज़ का न्यू प्रोडक्ट Huawei Y9s ईराक में उतारा था। इस स्मार्टफोन के बाद हुआवई वाई सीरीज़ में कोई नया फोन नहीं जुड़ा है। वहीं अब साल 2020 की शुरूआत करते हुए हुआवई ने वाई सीरीज़ में एक और नया डिवाईस Huawei Y6s जोड़ दिया है। कंपनी की ओर से यह फोन हुआवई की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है जो आने वाले दिनों भारत सहित अन्य बाजारों में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Huawei Y6s लुक

सबसे पहले तो आपको बता दें कि हुआवई वाई6एस कंपनी का एंट्री लेवल फोन है जो लो बजट सेग्मेंट में लॉन्च होगा। हुआवई ने अपने फोन को बेजल लेस नॉच डिसप्ले पर पेश किया है। फोन के फ्रंट पैनल पर दोनों साईड किनारें जहां बेजल लेस है वहीं डिसप्ले के उपरी ओर ‘यू’ शेप वाली नॉच दी गई है। डिसप्ले के नीचे की ओर थोड़ा चौड़ा बॉडी पार्ट दिया गया है। इस चिन पार्ट पर Huawei का लोगो लगा है।

Huawei Y6s official features specifications price sale

Huawei Y6s सिंगल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। यह कैमरा सेटअप बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर दिया गया है। सेटअप में एक कैमरा सेंसर लगा है जिसके ठीक नीचे सेंसर मेगापिक्सल अंकित है और इसके नीचे फ्लैश लाईट लगी हुई है। फोन के बैक पैनल पर बीच में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। हुआवई वाई6एस के उपरी पैनल पर जहां 3.5एमएम जैक मौजूद है वहीं नीचले पैनल पर बीच में यूएसबी पोर्ट दिया गया है जिसके दोनों साईड स्पीकर ग्रिल मौजूद है। वॉल्यूम बटन और पावर बटन फोन के दाएं पैनल पर दिए गए हैं।

Huawei Y6s स्पेसिफिकेशन्स

हुआवई वाई6एस को 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1560 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.09 इंच की एचडी+ टीएफटी एलसीडी ड्यूड्रॉप डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को ईएमयूआई 9.1 आधारित एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो मीडियाटेक के हीलियो पी35 चिपसेट (4 x Cortex-A53 Based 2.3GHz + 4 x Cortex-A53 Based 1.8GHz) पर रन करता है।

Huawei Y6s official features specifications price sale

हुआवई ग्लोबल वेबसाइट पर Huawei Y6s को दो वेरिएंट्स में लिस्ट किया गया है। फोन का एक वेरिएंट जहां 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की मैमोरी दी गई है। दोनों वेरिएंट्स में फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Huawei Y6s एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सपोर्ट करता है तथा सेल्फी के लिए इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें : 9 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होगा 5000एमएएच बैटरी और क्वॉड रियर कैमरे वाला Realme 5i

Huawei Y6s डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह डिवाईस 3,020एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। कंपनी की वेबसाइट पर हुआवई वाई6एस को स्टारी ब्लैक और आर्किड ब्लू कलर में लिस्ट किया गया है। बहरहाल यह फोन भारतीय बाजार में कब एंट्री लेगा इसके लिए Huawei की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here