7,000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ आईबॉल का नया टैबलेट

भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी आईबॉल ने स्लाईड टैब सीरीज़ में एक और नया डिवाईस जोड़ दिया है। आईबॉल की ओर से स्लाईड ऐलन 4जी2 टैबलेट लॉन्च किया गया है। आईबॉल का यह नया टैबलेट इस बार सिर्फ अपनी बड़ी स्क्रीन ही नहीं बल्कि बड़ी बैटरी की वजह से भी चर्चा में है। कंपनी की ओर से इस टैब को 7,000एमएएच की दमदार बैटरी पर पेश किया है जो 13,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
फेसबुक की तरह अब व्हाट्सऐप में भी कर सकेंगे रिपोर्ट और स्पैम
आईबॉल स्लाईड ऐलन 4जी2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डाले तो इसमें 10.1-इंच की एचडी आईपीएस स्क्रीन दी गई है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280 ग800 पिक्सल है। एंडरॉयड मार्शमेलो आधारित यह टैबलेट 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।
कंपनी की ओर से इस डिवाईस में 2जीबी की रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इस टैब में एलईडी फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा सेल्फी के लिए 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
एप्पल आईफोन 8 की जानकारी हुई लीक, बटनलेस डिजाइन की तैयारी में है कंपनी
आईबॉल के इस टैबलेट मेंं आपको माइक्रोसॉफ्ट आॅफिस जैसे ऐप पहले से मिलेंगे। वहीं कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी जैसे फीचर्स के साथ ही यह फोन फास्ट इंटरनेट के लिए 4जी वोएलटीई भी सपोर्ट करता है। भारतीय यूजर्स के लिए स्लाईड ऐलन 4जी2 21 क्षेत्रिय भाषाओं में काम कर सकता है। साथ ही इसकी 7,000एमएएच की दमदार बैटरी बेहतरीन पावर बैकअप देने का वायदा करती है।