9,999 रुपये में आईबॉल ने लॉन्च किया 8-इंच टैबलेट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/01/iBall.jpg

भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आईबॉल ने अपनी स्लाईड सीरीज़ में एक और डिवाईस जोड़ते हुए स्लाईड 4जीएफ टैबलेट भारत में लॉन्च कर दिया है। 8-इंच की आईपीएस एचडी डिसप्ले पर पेश किए गए इस टैबलेट की कीमत भारतीय कंरसी अनुसार 9,999 रुपये रखी गई है।

डुअल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ आॅनर 6एक्स, कीमत 12,999 रुपये

स्वदेशी कंपनी द्वारा निर्मित यह बजट टैबलेट 3जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल मैमोरी के साथ लॉन्च किया है। मैमोरी को कार्ड के जरिये 64जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

फोटोग्राफी के लिए इस टैबलेट में एलईडी फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल का आॅटो फोकस कैमरा दिया गया है तथा साथ ही सेल्फी एवं वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

आईबॉल स्लाईड सीरीज़ का नया टैबलेट एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो आधारित है जो 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वॉडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।

बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए जहां इसमें 4जी वोएलटीई सपोर्ट दिया गया है वहीं अच्छे पावर बैकअप के लिए इसमें 4,300 एमएएच की बैटरी मौजूद है।

देखें एक झलक डुअल कैमरे वाले आॅनर 6एक्स की

आईबॉल स्लाईड 4जीएफ टैबलेट एमएस आॅफिस ऐप्स से प्री-लोडिड है, जो 21 क्षेत्रिय भाषाओं में काम कर सकता है। 9,999 रुपये की कीमत में यह टैबलेट भारतीय बाजार में फिलहाल रोज़ गोल्ड कलर में उपलब्ध है।