
टेलीकॉम बाजार में अधिक से अधिक ग्राहकों को लुभाने के लिए तमाम टेलीकॉम कंपनियां कोई न कोई आॅफर ला रही है। कोई नए प्लान पेश कर रहा है तो कोई स्मार्टफोन्स के साथ डील लेकर आ रहा है। इसी तरह टेलीकॉम कंपनी आइडिया ने भी सोनी स्मार्टफोन्स के साथ मिलकर नया आॅफर पेश किया है, जिसके तहत सोनी यूजर्स को 60जीबी अतिरिक्त 4जी डाटा दिया जा रहा है।
पैनासोनिक एलुगा आई5 8,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर हुआ लिस्ट, देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
आईडिया और सोनी इंडिया का यह आॅफर सोनी के एक्सपीरिया आर1 और एक्सपीरिया आर1 प्लस स्मार्टफोन पर लागेू होता है। जो यूजर इन दोनों मॉडल्स में से कोई भी स्मार्टफोन नया खरीदते हैं तो उन्हें 60जीबी 4जी डाटा आइडिया की ओर से दिया जाएगा। इस डाटा के लिए सोनी के इन दोनों फोन में आइडिया की सिम होना जरूरी है।
आइडिया की ओर से दिया जाने वाला डाटा 6 महीने तक मिलेगा। इसके लिए सोनी स्मार्टफोन पर आइडिया यूजर्स के अकाउंट में हर माह 10जीबी 4जी डाटा क्रेडिट होगा। इस तरह 6 माह तक लगातार प्रतिमाह 10जीबी डाटा मिलेगा। यह 60जीबी अतिरिक्त डाटा आइडिया यूजर्स के जारी प्लान पर ही अतिरिक्त फायदा देगा।
4,000एमएएच बैटरी वाला जियोनी का बेज़ल लेस स्मार्टफोन आया सामनें, स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
इस खास ऑफर का लाभ उठाने के आइडिया ग्राहकों को इन 6 महीनों में कम से कम 300 रुपये का रिचार्ज करना होगा। सोनी एक्सपीरिया आर1 और एक्सपीरिया आर1 प्लस की बात करें तो ये स्मार्टफोन आज इंडियन मार्केट में क्रमश: 12,990 रुपये तथा 14,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।



















