कार में रखे आईफोन 7 में लगी आग, जलकर खाक हुआ फोन

Join Us icon

लगता है 2016 का यह साल मोबाइल जगत में फोन ब्लास्ट के लिए याद किया जाएगा। अभी सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के ब्लास्ट होने की खबर थमी नहीं थी कि आज एप्प्ल आईफोन 7 ब्लास्ट होने की खबर मीडिया में शुर्खियां बटोर रही है। यह खबर आॅस्ट्रेलिया से है जहां मैट जोंस नाम के एक व्यक्ति अपने फोन को कार में छोड़ गए थे और जब वे वापस आए तो देखा की फोन में आग लगी है और काफी कुछ जल गया है।

ऐसा ही एक किस्सा गैलेक्सी नोट 7 के साथ हुआ था। जब फ्लोरीडा में कार में रखे सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 ब्लास्ट कर गया था। हालांकि उस घटना में कार भी बुरी तरह जल गया था लेकिन इस बार पूरी कार नहीं जली। आईफोन 7 में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कुछ खबरें आ चुकी हैं।

iphone-7-blast

7 न्यूज द्वारा दिए गए रिपोर्ट के अनुसार मैट जॉन नाम के व्यक्ति अपने फोन को कार में छोड़ गए थे। उनका फोन ढेर सारे कपड़ों के साथ रखा हुआ था। जब वे वापस आते हैं तो उन्होंने देखा कि कार से धुंआ निकाल रहा है। उन्होंने देखा कि फोन बहुत ज्यादा गर्म हो गया है और अब उससे धुंआ निकलने लगा है।

वे जल्दी से आए ओर देखा कि जिस पैंड के अंदर फोन रख है वहां से धुंआ आ रहा है और धीरे—धीरे फोन मेल्ट होने लगा है अर्थात पिघलने लगा। इतना ही नहीं कार के अंदर भी काफी कुछ जल गया था। फोटो में भी आप देख सकते हैं। हालांकि उन्होंने जानकारी दी कि इस बारे में एप्पल को अवगत करा दिया गया है। वहीं कंपनी इस बारे में जांच कर रही है कि यह डिफेक्टिव फोन की वजह से हुआ है या फिर कोई और कारण था।

No posts to display