इंटरनेट स्पीड में भारत फिर पाकिस्तान और नेपाल जैसे देशों से रहा पीछे, क्या है इसपर आपकी राय?

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/07/internet-speed-india-ranking-.jpg

आज भारत में जिस तेजी से इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ रही है, उससे कई गुना तेजी से डाटा की खपत भी बढ़ी है। लेकिन, इंटरनेट स्पीड के मामले में हम अभी भी अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान और नेपाल से पीछे है। दरअसल, Ookla की ग्लोबल इंडेक्स रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में जून माह में भारत को 137 देशों के बीच 122वां पोजीशन हासिल की है। इस बात का दुख इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि भारत “डिजिटल इंडिया” की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। लेकिन मोबाइल और ब्रॉडबैंड स्पीड ही Digital India के लिए बाधा बन रहे हैं। आइए आहे आपको बताते हैं कि कौन रहा नंबर 1 की पोजीशन पर और क्या रही इंडिया की औसत इंटरनेट स्पी़ड।

Ookla के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जून 2021 में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत दुनिया भर में 70वें स्थान पर था। Ookla का स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स हर महीने दुनिया भर के इंटरनेट स्पीड डाटा की तुलना की जाती है और हाल ही में जून महीने के लिए इसके स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के अपडेट जारी किया गया है। फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के अलावा जून 2021 में मोबाइल डाउनलोड स्पीड के मामले में 122वां स्थान पर हासिल किया है। लेकिन, इंटरनेट स्पीड के मामले में हम अभी भी अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान और नेपाल से पीछे है। आइए आगे आपको बताते हैं कि कौन रहा नंबर 1 की पोजीशन पर और क्या रही इंडिया की औसत इंटरनेट स्पी़ड।

इंडिया की औसत डाउनलोडिंग स्पीड

जून स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के अनुसार, भारत में मोबाइल की औसत डाउनलोड स्पीड 17.84 एमबीपीएस थी, जबकि पिछले महीने यह 15.34 एमबीपीएस थी। वहीं, इस दौरान पाकिस्तान 19.61Mbps के साथ 114वें पायदान पर काबिज रहा। जबकि 22.08Mbps के साथ नेपाल को 105वां स्थान हासिल हुआ। इसके अलावा भारत ने मई 2021 में 55.65 एमबीपीएस के मुकाबले 58.17 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ फिक्स्ड ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड में भी अच्छा प्रदर्शन किया। इसे भी पढ़ें: जापान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दर्ज की 319 TB प्रति सेकेंड की इंटरनेट स्‍पीड, रॉकेट की रफ्तार से मिलेगा Internet

जून के लिए भारत की औसत मोबाइल अपलोड गति 5.17 एमबीपीएस थी और निश्चित ब्रॉडबैंड औसत गति 54.43 एमबीपीएस थी। संयुक्त अरब अमीरात 193.51 एमबीपीएस की औसत मोबाइल इंटरनेट डाउनलोड गति के साथ चार्ट में शीर्ष पर है, इसके बाद दक्षिण कोरिया 180.48 एमबीपीएस और कतर 171.76 एमबीपीएस गति के साथ है। उपमहाद्वीप के अन्य देशों की तुलना में, ओमान ने पिछले महीने के परिणामों की तुलना में मोबाइल इंटरनेट की गति के मामले में सबसे अधिक 26 स्थानों का लाभ दर्ज किया, जिससे देश वैश्विक रैंकिंग में 15 वें स्थान पर आ गया।

वैश्विक स्तर पर, मोनाको, सिंगापुर और हांगकांग फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में क्रमशः 260.74 एमबीपीएस, 252.68 और 248.94 एमबीपीएस स्पीड के साथ पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। वैश्विक मोबाइल डाउनलोड औसत 55.34 एमबीपीएस और अपलोड स्पीड 12.69 अपलोड स्पीड और 37 मिलीसेकंड लेटेंसी थी जबकि फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड 106.61 एमबीपीएस और 57.67 एमबीपीएस अपलोड स्पीड 20 एमएस लेटेंसी के साथ थी। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का अनोखा तोहफा, 999 रुपये में चलेगा 4 लोगों का इंटरनेट, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा 200GB Data

टॉप 5 मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड वाले देश

  1. यूनाइटेड अरब अमीरात 193.51Mbps
  2. साउथ कोरिया 180.48Mbps
  3. कतर 171.76Mbps
  4. नार्वे 167.60Mbps
  5. साइप्रस 161.80Mbps

टॉप 5 फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड वाले देश

  1. Monaco – 260.74Mbps
  2. सिंगापुर – 252.68Mbps
  3. हांग-कांग – 248Mbps
  4. रोमानिया – 220.68Mbps
  5. डेनमार्क – 217.18Mbps