Pakistan ने रची India पर साइबर अटैक की साजिश! सरकार ने जारी की एडवाइजरी, जरूर पढ़ें और ऐसे बचें

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/05/pakistan-malware-.jpg

India Pakistan War ने नया मोड़ ले लिया है। आतंकवाद को पनाह देने वाले मुल्क पाकिस्तान का जब भारतीय सेना पर जोर नहीं चला तो अब वह इंडिया की सायबर सुरक्षा में सेंध लगाने जैसी नापाक हरकत पर उतर आया है। खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान अब इंटरनेट के जरिए हमारे देश में हमला करने की साजिश रच रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में कई तरह के वायरस और खतरनाक मैलवेयर भेज जा रहे हैं जो सोशल मीडिया और WhatsApp के जरिये आम आदमी में फोन में आ सकते हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान अब भारत पर साइबर अटैक की तैयारी में है और इसके लिए Dance of the Hillary नाम के खतरनाक वायरस को इंटरनेट पर फैलाया जा रहा है। खबरों के अनुसार यह एक खतरनाक मैलवेयर है जिसे tasksche.exe नाम की फाइल में डालकर सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है। अगर कोई भी व्यक्ति इस फाइल पर क्लिक कर देगा तो यह Pakistani Virus आपके फोन या लैपटॉप में पहुंचकर देश को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है।

पाकिस्तान का साइबर अटैक

डांस ऑफ द हिलेरी नाम के इस मैलवेयर वायरस को व्हाट्सऐप के साथ-साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और ईमेल के जरिए भी फॉरवर्ड किया जा रहा है। इसे किसी डाक्यूमेंट, फोटो या वीडियो के साथ भी सर्कुलेट किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार tasksche.exe नाम की फाइल में यह वायरस छुपा है और सिर्फ फाइल अटैचमैंट ही नहीं बल्कि अनजान लिंक के जरिये भी इसे एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर भेजा जा सकता है। इस ​घटिया चाल से पाकिस्तान इंडिया में बड़े साइबर अटैक को अंजाम देने की फिराक में है।

पाकिस्तानी साइबर अटैक से ऐसे बचें?

वित्तीय सेवाओं पर अटैक कर सकता है पाकिस्तान

Bombay Stock Exchange (BSE) ने भी संभावित साइबर अटैक के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है। सर्कुलर जारी करते हुए बीएसई में कहा है कि दुश्मन द्वारा रैनसमवेयर, सप्लाई सीरीज में घुसपैठ, डीडीओएस हमले, वेबसाइट को खराब करना और मैलवेयर जैसे हाई इंटेंसिटी वाले साइबर हमले किए जा सकते हैं। पाकिस्तान अपने देश की बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा क्षेत्र के भारतीय संगठनों को विशेष रूप से लक्ष्य बना सकता है।