WhatsApp पर मिले लिंक से शुरू हुई सट्टेबाजी, नागपुर के व्यक्ति ने गवां दिए करोड़ों रुपये!

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/07/Indian-Businessman-lost-about-58-crores-in-online-gambling-suspect-absconding.jpg
Highlights

ऑनलाइन जुए का चस्का एक बिजनेसमैन को बेहद भारी पड़ गया है। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक जुए में बिजनेसमैन ने करीब 58 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं। बता दें कि आरोपी ने बिजनेसमैन को ऑनलाइन पैसा कमाने का लालच देकर झांसे में फसाया था। आइए आगे आपको इस पोस्ट में मामले की पूरी डिटेल बताते हैं।

कैसे झांसे में आए बिजनेसमैन

नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के मुताबिक आरोपी ने बिजनेसमैन को ऑनलाइन जुआ खेलते हुए ज्यादा पैसा कमाने का लालच दिया था। हालांकि पहले बिजनेसमैन ने इस काम को करने के लिए झिझक दिखाई, लेकिन बाद में बातों में आकर करीब 8 लाख ट्रांसफर कर दिए।

व्हाट्सएप पर दिया था ऑनलाइन गैंबलिंग लिंक

आरोपी ने बिजनेसमैन को व्हाट्सएप पर ऑनलाइन गेमिंग अकाउंट बनाने के लिए लिंक भेजा था। जिसके बाद यह सिलसिला जारी रहा, शुरुआती दौर में करीब 5 लाख कमाने के बाद बिजनेसमैन को करीब 58 करोड़ रूपये का चूना लग गया। व्यवसाई को संदेह होने पर उसने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन आरोपी पैसा देने से मुकर गया था।

क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के रहने वाले बिजनेसमैन ने ऑनलाइन जुए में 70 लाख डॉलर यानी करीब 58 करोड़ गंवा दिए है। पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि यह मामला शनिवार को सामने आया है, जिसमें संदिग्ध सट्टेबाज का पता चला है। सट्टेबाज की जगह से 4 किलो सोने के बिस्कुट और 14 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं।

बताया जा रहा है कि आरोपी की पहचान अनंत उर्फ सोंटू नवरतन जैन के रूप में हुई है, जो नागपुर से 160 किलोमीटर दूर गोंदिया में था, लेकिन पुलिस जैसे ही वहां पहुंची वह फरार हो चुका था। पुलिस को संदेह है कि आरोपी दुबई भाग चुका है।

साइबर पुलिस में हुई शिकायत

धोखाधड़ी होने के बाद बिजनेसमैन ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने हरकत में आते हुए भारतीय दंड संहिता के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि मामले की जांच की जा रही है और फिलहाल आरोपी फरार है।

आखिर में आपको बताते चलें कि देश में आजकल ऐसे कई गिरोह सक्रिय है जो पैसा कमाने का लालच देकर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। जिसके बाद लोगों को लूट लिया जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो सावधान हो जाएं।