सोशल मीडिया का यूज़ इंडिया में जितना ज्यादा है उतनी ही तेजी से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी सामने आने लगे हैं। साइबर क्रिमिनल नए नए तरीकों के स्कैम करने लगे हैं और हाल ही में इसका खामियाजा पुणे के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को भी उठाना पड़ा है। स्कैमर्स ने ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का ऑफर देकर शख्स से 16 लाख रुपये ठग लिए हैं।
ऑनलाइन फ्रॉड का पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुणे के रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ऑनलाइन सोशल मीडिया ऐप पर पार्ट टाइम जॉब का ऑफर मिला था। इस ऐप पर इसे एक्स्ट्रा इनकम का लालच दिया गया है और बताया गया कि उसे सिर्फ कुछ वीडियोज़ लाइक करने हैं और बदले में पैसे दे दिए जाएंगे। बिना ज्यादा मेहनत के घर बैठे-बैठे कमाई के लोभ में इस व्यक्ति ने हॉं कर दिया।
स्कैमर्स ने इस शख्स को ऑनलाइन लिंक भेजने शुरू किए जिन्हें इंजीनियर ने लाइक किया और बदले में पैसे भी मिले। शुरूआत में वीडियो लाइक के बदले में पैसे देकर ठगों ने व्यक्ति का विश्वास जीत लिया और फिर ज्यादा टास्क पूरे करने का जाल फेंका। रिपोर्ट के अनुसार मई महीने में इस शख्स ने स्कैमर्स के अलग-अलग अकाउंट में कुल 15.9 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
टास्क के अलावा ठगों ने इस शख्स से एक वेबसाइट में इन्वेस्ट भी करवा दिया और बदले में हाई प्रॉफिट देने की बात कही। पैसा निवेश करने के बाद जब ऑनलाइन चेक किया गया तब उसमें वाकई में अच्छा प्रॉफिट दिख रहा था। लेकिन जब इंजीनियर ने उस पैसे को निकालने की कोशिश की तो वह हैरान रह गया।
खुद से ही जमा किए गए पैसे निकालने में वह असमर्थ था। और यही बात जब उस शख्स ने अपने एम्प्लायर यानी स्कैमर से कही तो उसने फिर से अतिरिक्त पैसे ट्रांसफर करने की बात कह दी। इस स्तर पर आकर इंजीनियर को यकिन हो गया था कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुका है। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। यह मामला पुलिस में दर्ज तो हो गया है लेकिन अभी तक वह अपने 16 लाख रुपये गवां चुका है।