उबर की ऐसी कमी ढूंढ़ी इस भारतीय हैकर ने कि जिंदगी भर के लिए कैब सर्विस कर दी फ्री

Join Us icon

आपको कहीं जाना हो तो मात्र एक ऐप के जरिये चंद सेकेंडों में ही आप अपनी पसंद की कार ट्रैवल के लिए बुक कर लेते हैं। ​ओला, उबर जैसी डिजिटल सर्विस तेजी से अपनाई जा रही है। लेकिन एक छोटी सी गलती इन सर्विसेज़ के लिए कितनी भारी पड़ सकती है, इसका साक्षात् उदाहरण तब सामने आया जब एक भारतीय इंजीनियर ने उबर में एक ऐसे ‘बग’ को ढूंढ निकाला जिसके चलते कोई भी यूजर्स ​फ्री में राईड का लुफ्त उठा सकता था।

सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी ए7 (2017) भारत में लॉन्च,जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

हालांकि आनंद प्रकाश नाम के इस इंडियन सिक्योरिटी इंजीनियर ने उस बग की वजह से उबर का कोई नाजायज फायदा नहीं उठाया बल्कि कंपनी को इस बड़ी सिस्टम लापरवाही की सूचना भी दी। आनंद के इस सराहनीय कार्य के चलते उबर की ओर उन्हें 5,000 डॉलर का ईनाम भी दिया गया है।

दरअसल आनंद प्रकाश ने उबर सिस्टम में एक ऐसे बग को पाया जिसके जरिये कोई भी उबर यूजर कंपनी की कैब सर्विस को बिना किसी भुगतान के बुक कर सकता था। इस बग की वजह से असीमित कैब बुक की जा सकती थी और किसी भी राईड पर कोई शुल्क नहीं लगता।

जो कंपनी छह महीने फ्री में सर्विस दे सकती है वह आगे भी ख्याल रखेगी: जियो उपभोक्ता

आनंद ने बात पुख्ता होते ही इस बात की सूचना उबर को दी तथा कपंनी सिस्टम को दुरस्त करने की चेतावनी दी। आनंद के इस सहयोग के लिए कंपनी ने उन्हे पुरस्कृत भी किया है। आपको बता दें यही आनंद प्रकाश एक बार पहले फेसबुक को भी उनके ​सर्वर में आई चुक के लिए सचेत कर चुके हैं, और इस सहयोग के लिए फेसबुक की ओर से भी इन्हें ईनाम दिया जा चुका है।

No posts to display