PUBG में चिकन डिनर कर इन चार भारतीय लड़कों ने जीते 42 लाख रुपये, अब विदेश में करेंगा नाम रोशन

Join Us icon

पुराने जमाने में एक कहावत थी कि पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब, लेकिन अब जमाना बदल चुका है खेल-कूद आपको स्टार बना सकता है। लेकिन, क्या आपको पता है कि ऑनलाइन गेम से भी आप रातों-रात स्टार बनकर लाखों में कमाई कर सकते हैं। इसका जीता-जागता उदहारण भारत के चार लड़कों ने सेट किया है।

हम बात कर रहे हैं ऑनलाइन गेम PUBG मोबाइल की। हालांकि, पबजी के पक्ष में भारत में अच्छी खबरें कम ही आई हैं। भारत के कई राज्यों में तो इसे बैन करने की मांग की गई तो कहीं इसे बैन दिया गया है। लेकिन, इसी बीच पबजी का टूर्नामेंट हुआ जिमसें 4 भारतीयों की टीम ने लगभग 42 लाख रुपए का इनाम जीता।

हर साल पबजी टूर्नामेंट कराता है, जिसका नाम पबजी मोबाइल क्लब ओपन (PUBG Mobile Club Open-PMCO) है। चार भारतीयों ने अपनी टीम (टीम सोल) बनाई और टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने 6 मुकाबले खेले और सभी जीते। इसे भी पढ़ें: PUBG मोबाइल 40 करोड़ से ज्यादा बार हुआ डाउनलोड, कमाई में बनाया रिकॉर्ड

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस टीम को इनामी राशि के तौर पर 60 हजार यूएस डॉलर (लगभग 42 लाख) रुपए ईनाम के तौर पर मिलेगा। वहीं, अब चार लड़कों की यह
टीम बर्लिन में होने वाले ग्लोबल फाइनल में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इसे भी पढ़ें: PUBG गेम खेलने से 16 साल के लड़के की हुई मौत, जानें क्या है पूरा मामला

टीम सोल में चार भारतीय शामिल हैं तो बर्लिन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह PMCO ग्लोबल फाइनल में हिस्सा लेंगे। फाइनल को जो जीतने वाले को लगभग 17.48 करोड़ रुपए का ईनाम मिलेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here