
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 के मंच से तमाम दिग्गज टेक कंपनियां अपनी तकनीक का लोहा मनवाते हुए नए नए स्मार्टफोन पेश कर रही है। कोरियन सैमसंग हो या चीनी शाओमी, इन सभी कंपनियों ने बेहद एडवांस तकनीक से लैस स्मार्टफोन टेक मंच पर पेश किए हैं। इन विदेशी कंपनियों के बीच भारत की देशी कंपनी ने भी अपने आप को बेस्ट साबित करते हुए पॉप-अप कैमरा और इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस स्मार्टफोन लॉन्च किया है। टेक कंपनी सेट्रिंक ने एमडब्ल्यूसी 2019 के मंच से सेंट्रिक एस1 स्मार्टफोन पेश किया है तथा इसके साथ ही कंपनी ने चार और नए स्मार्टफोन अंर्तराष्ट्रीय बाजार में उतारे हैं।
सेंट्रिक एस1 डिजाईन
सेंट्रिक ने अपने इस स्मार्टफोन को फुलव्यू डिसप्ले पर पेश किया है। फोन के फ्रंट पैनल पर कोई भी फिजिकल बटन या नॉच नहीं दी गई है। सेंट्रिक एस1 में सेल्फी कैमरे को फोन बॉडी के अंदर लगाया गया है जो सेल्फी की कमांड देने पर ही पॉप-अप कैमरे के रूप में बाहर आता है। सेंट्रिक एस1 में सिक्योरिटी व फोन अनलॉकिंग के लिए फोन की डिसप्ले पर ही इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। सेंट्रिक एस1 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर फोन के बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है।
सेंट्रिक एस1 स्पेसिफिकेशन्स
सेंट्रिक को 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है तथा यह फोन 6.39-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। सेंट्रिक एस1 एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है। यह फोन आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के हेलीयो पी70 चिपसेट पर रन करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। एक वेरिएंट जहां 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो सेंट्रिक एस1 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन 8-मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सेंट्रिक एस1 में सिक्योरिटी के लिए जहां इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर से भी लैस है।
सेंट्रिक एस1 में पावर बैकअप के लिए 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 3,800एमएएच की बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावे के अनुसार 20 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज होने में सक्षम है। वहीं साथ ही यह फोन वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। कीमत की बात करें तो कंपनी की ओर से इस फोन को 310 यूएस डॉलर की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 22,000 रुपये है।


















