21 मई को ग्लोबली लॉन्च होगा गेमिंग स्मार्टफोन Infinix GT 30 Pro, जानें कैसे मिलेंगे स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon

Infinix अपने नए गेमिंग स्मार्टफोन Infinix GT 30 Pro को 21 मई को मलेशिया में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने ग्लोबल लॉन्च डेट के साथ इस डिवाइस के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस भी कंफर्म कर दिए हैं। यह फोन खासतौर पर गेमर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें RGB लाइटिंग के साथ इन-बिल्ट गेमिंग ट्रिगर्स दिए जाएंगे। इसके साथ कंपनी Infinix XPad GT गेमिंग टैबलेट और GT Buds भी पेश करेगी। यह भी सामने आया है कि डिवाइस जल्द इंडिया में आ सकता है। आइए, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Infinix GT 30 Pro के स्पेसिफिकेशंस (कंफर्म और संभावित)

डिस्प्ले: Infinix GT 30 Pro स्मार्टफोन में 6.x इंच का 1.5K रिजॉल्यूशन से लैस फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस पर ग्राहकों को इंडस्ट्री का बेस्ट 144Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा।

प्रोसेसर: मोबाइल में परफॉरमेंस के लिए ब्रांड द्वारा नया चिपसेट MediaTek Dimensity 8350 दिया जा रहा है। जो पावरफुल गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए एक बढ़िया विकल्प है।

बैटरी: बैटरी के मामले में रिर्पोर्ट्स के अनुसार Infinix GT 30 Pro में 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। \

कैमरा: कैमरा के मामले में नया डिवाइस 108MP का प्राइमरी कैमरा OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट के साथ प्रदान कर सकता है। इसे 8MP के अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ जोड़ा जा सकता है।

गेमिंग फीचर्स: Infinix GT 30 Pro स्मार्टफोन में RGB लाइट्स और कैपेसिटिव शोल्डर ट्रिगर्स इन-बिल्ट होंगे, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे।

Infinix GT 30 Pro इंडिया लॉन्च और कीमत (संभावित)

टिप्स्टर Sanju Choudhary ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर दावा किया है कि Infinix GT 30 Pro भारत में भी जल्द लॉन्च हो सकता है।

इसकी संभावित कीमत 25,000 रुपये से कम बताई जा रही है, जो इसे मिड-रेंज गेमिंग स्मार्टफोंस में एक किफायती विकल्प बना सकती है। अगर ऐसा होता है, तो यह इस सेगमेंट में आने वाले कुछ फोंस को कड़ी टक्कर देगा। वहीं, लॉन्च ऑफर्स में बैंक डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस मिलने की भी उम्मीद की जा सकती है। जिससे डिवाइस और कम कीमत में सेल हो सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here