Infinix Hot 9 और Hot 9 Pro 29 मई को होंगे इंडिया में लॉन्च, Realme-Xiaomi को देंगे टक्कर

Join Us icon

Infinix ने मार्च महीने में अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी ‘हॉट सीरीज़’ को पेश करते हुए Infinix Hot 9 लॉन्च किया था। इस फोन के लॉन्च के बाद से ही इंडियन मार्केट में हॉट सीरीज़ का इंतजार किया जा रहा है। कोरोना लॉकडॉउन की वजह से इनफिनिक्स को यह सीरीज़ भारत लाने में वक्त जरूर लगा लेकिन अब कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। इनफिनिक्स ने घोषणा कर दी है कि कंपनी आने वाली 29 मई को भारत में अपनी ‘हॉट 9 सीरीज़’ को पेश कर देगी। कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि इस सीरीज़ के तहत Infinix Hot 9 और Infinix Hot 9 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे।

Infinix Hot 9 सीरीज़ को कंपनी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तो टीज़ किया ही जा रहा है वहीं साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी इस फोन का प्रोडक्ट पेज बना दिया गया है। इस प्रोडक्ट पेज पर हॉट 9 और हॉट 9 प्रो दोनों ही स्मार्टफोंस की फोटो शेयर करने के साथ ही इनकी स्पेसिफिकेशन्स से भी पर्दा उठा दिया गया है। गौरतलब है कि ये दोनों ही फोन 29 मई की दोपहर 12 बजे ऑनलाईन लाईव स्ट्रीमिंग के जरिये इंडिया में लॉन्च किए जाएंगे।

Infinix Hot 9 Pro launching in india 29 may quad camera specs price sale offer

Infinix Hot 9 Pro की लुक व डिजाईन के साथ ही फोन की स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है। लुक के मामले में यह फोन काफी हद तक इनफिनिक्स हॉट 9 जैसा ही है। फोन के फ्रंट पैनल पर पंच-होल डिसप्ले दी गई है। स्क्रीन के चारों किनारें बेजल लेस है तथा उपरी बाईं ओर सेल्फी कैमरे से लैस होल मौजूद है। इसी तरह फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह भी पढ़ें : 5000एमएएच बैटरी और 6 जीबी रैम के साथ Samsung Galaxy A31 हो रहा है इंडिया में लॉन्च, इतनी होगी कीमत

इनफिनिक्स हॉट 9 प्रो का रियर कैमरा सेटअप पैनल के उपरी दाईं ओर स्थित है। यह कैमरा सेटअप चौकोर आकार है जिसमें बाईं ओर चार कैमरा सेंसर वर्टिकल शेप में स्थित है तथा बाईं ओर फ्लैश लाईट के साथ लेंस डिटेल लिखी गई है। Infinix Hot 9 Pro के साईड पैनल पर वाल्यूम रॉकर के साथ ही पावर बटन भी दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि फोन के पावर बटन को फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड रखा जाएगा।

Infinix Hot 9 Pro

इनफिनिक्स हॉट 9 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो हमें मिली जानकारी के अनुसार यह फोन 6.6 इंच की बड़ी डिसप्ले सपोर्ट करेगा जो फुलएचडी+ स्क्रीन रेज्ल्यूशन वाली हो सकती है। हॉट 9 प्रो को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं फोन में 4 जीबी की रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की बात सामने आई है। वहीं फ्लिपकार्ट पर फोन के कैमरा सेग्मेंट की पूरी डिटेल शेयर कर दी गई है।

Infinix Hot 9 Pro launching in india 29 may quad camera specs price sale offer

फ्लिपकार्ट के मुताबिक Infinix Hot 9 Pro क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और एक लो लाईट सेंसर देखने को मिलेगा। यह खुलासा भी हो गया है कि इनफिनिक्स हॉट 9 प्रो सेल्फी के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा सपोर्ट करेगा। इस फोन को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और पिंक कलर वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा जाएगा।

Infinix Hot 9 को भी कंपनी की ओर से क्वॉड रियर कैमरा पर लॉन्च किया जाएगा है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही इस फोन में भी 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और एक लो लाईट सेंसर देखने को मिलेगा। वहीं सेल्फी के लिए इनफिनिक्स हॉट 9 भी एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा सपोर्ट करेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here