Exclusive : Infinix और TECNO की भी है तैयारी, Realme और Xiaomi को टक्कर देने ला रहे हैं सस्ता स्मार्ट टीवी

इंडियन टेक मार्केट में Infinix का नाम उन ब्रांड्स में शामिल होता है जो कम कीमत पर बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोंस लाते हैं। क्वॉड कैमर, पंच-होल डिसप्ले या फिर बड़ी बैटरी इन सभी सेग्मेंट्स में भारतीय बाजार के सबसे सस्ते स्मार्टफोन का टैग Infinix के पास ही है। इनफिनिक्स की पेरेंट कंपनी का दूसरा ब्रांड TECNO भी इस लिस्ट में आता है। इनफिनिक्स जहां ऑनलाईन प्लेटफॉर्म के जरिये अपने फोन बेचता है वहीं टेक्नो ने ऑफलाईन मार्केट में कब्जा जमाया हुआ है। इन दोनों ब्रांड्स से जुड़ी एक बड़ी खबर आज हमें मिली है जिसमें खुलासा हुआ है कि स्मार्टफोन के बाद अब ये दोनों ब्रांड इंडिया में अपना स्मार्ट टेलीविज़न भी लॉन्च करने वाले हैं।
91मोबाइल्स को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि Infinix और TECNO ये दोनों ब्रांड भारत में स्मार्टटीवी लॉन्च करने की तैयारी में है। सूत्र के मुताबिक इनफिनिक्स की योजना जनवरी में ही स्मार्ट टीवी की घोषणा कर देने की थी, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते उन्हें अपनी प्लानिंग में बदलाव करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार इनफिनिक्स आने वाले दिनों में बाजार की स्थिति सही रही तो अपने स्मार्ट टेलीविज़न को आधिकारिक तौर पर पेश कर देगी। अपने टीवी के साथ से ब्रांड Realme और Xiaomi को कड़ी टक्कर देने वाले हैं।
Infinix के इस एंडरॉयड स्मार्टटीवी को लेकर हमें बताया गया है कि कंपनी का यह नया प्रोडक्ट 43 इंच की डिसप्ले वाला होगा और स्मार्टटीवी की कीमत 20,000 रुपये के करीब होगी। हालांकि इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि इनफिनिक्स एक से ज्यादा मॉडल बाजार में उतारे। इनफिनिक्स के बाद TECNO भी अपने स्मार्ट टीवी के साथ तैयार खड़ी है। इनफिनिक्स जहां ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर अपना स्मार्ट टीवी लॉन्च करेगी वहीं टेक्नो का स्मार्टटीवी खास तौर पर ऑफलाईन मार्केट के लिए इस लॉन्च किया जाएगा।
Realme Smart TV
रियलमी टीवी की बात करें तो पिछले दिनों इसे BIS यानि ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड पर लिस्ट किया गया है। रियलमी टीवी बीआईएस पर JSC55LSQLED मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था जिसमें टीवी के स्क्रीन का भी पता चला है। यहां Realme TV का 43 इंच पैनल पर वाला मॉडल लिस्ट है। उम्मीद की जा सकती है कि रियलमी टीवी का बेस मॉडल 43 इंच वाला होगा और कंपनी इस साईज़ से बड़ी डिसप्ले वाले मॉडल्स भी बाजार में उतारेगी।
Realme ने पहले बताया था कि कंपनी ब्रांड के पहले स्मार्ट टेलीविज़न पर काम कर रही है और इस स्मार्ट टीवी साल की दूसरी तिमाही में भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Realme TV को लेकर माधव ने बताया है कि पूरे विश्व में सबसे पहले इंडिया में ही लॉन्च होगा और भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए रियलमी टीवी में खास कस्टमाइज़ेशन किया जा रहा है। Realme Smart TV अप्रैल से जून के बीच इंडिया में लॉन्च हो जाएगा। उम्मीद कर सकते हैं कि Realme Smart TV न सिर्फ कम कीमत वाला होगा बल्कि साथ ही इंडियन यूजर्स के हिसाब से ही टीवी में कंटेंट देखने को मिलेगा।