मोबाइल इंटरनेट स्पीड में भारत पीछे, पहले नंबर पर है ये देश

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/12/girl-with-internet-phone.jpg

आज भारत उन बड़े देशों में शामिल है जहां इंटरनेट डाटा की खपत सबसे ज्यादा होती है। भारत में जिस तेजी से इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ रही है, उससे कई गुना तेजी से डाटा का खपत की भी बढ़ी है। हाल ही में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की नई रिपोर्ट में सामने आई थी कि मोबाइल डाटा इस्तेमाल में भारतीय सबसे आगे हैं। लेकिन, आपको यह जानकारी हैरानी होगी कि मोबाइल स्पीड के मामले में भारत कई दूसरे देशों से पीछे है।

स्पीडटेस्ट कंपनी Ookla ने एक नई स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया भर में मोबाइल इंटरनेट स्पीड में 21.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं, ब्रॉडबैंड की स्पीड में 37.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। लेकिन, इसके बाद भी भारत में इंटरनेट की स्पीड दुनिया की औसत की स्पीड से कम है।

रिपोर्ट के अनुसार भारत में मोबाइल के इस्तेमाल में 16.3 प्रतिशत इयर ऑन इयर (YOY) ग्रोथ दर्ज की गई। वहीं भारत में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की स्पीड में 28.5 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई। हालांकि, सिंगापुर इंटरनेट की स्पीड के मामले पहले नंबर पर रहा है। इसे भी पढ़ें: Jio Fiber को टक्कर देने के लिए BSNL का दांव, 100Mbps स्पीड में हर दिन देगी 33 जीबी डाटा

सिंगापुर में फिक्सड ब्रॉडबैंड की स्पीड में 5.6 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई। वहीं साउथ कोरिया में मोबाइल डाउनलोड की स्पीड में 165.9 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इसेक अलावा अगर बात करें एशियन देशों में इंटरनेट स्पीड की बात करें तो जापान इस मामले में अव्वल रहा। इसे भी पढ़ें: जानें Jio Fiber के किस प्लान में मुफ्त मिलेगा कितना बड़ा TV

Ookla की रिपोर्ट के मुताबिक जापान में औसत से बेहतर मोबाइल और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड दर्ज की गई। साउथ एशियन देशों में भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में इंटरनेट की स्पीड औसत से भी कम दर्ज की गई। रिला​यंस जियो की एंट्री के बाद से ही भारतीय टेलीकॉम बाजार में इंटरनेट डाटा यूजर्स बढ़े हैं। जिसके बाद भारत दुनिया के सबसे इंटरनेट वाले देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है।