
बढ़ते 4जी यूजर्स की गिनती तथा सस्ते 4जी फोन्स की डिमांड को देखते हुए भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने कम कीमत पर अपना एक और 4जी वोएलटीई सपोर्टिड स्मार्टफोन पेश किया है। एक्वा ट्रेंड लाइट नाम से कंपनी द्वारा यह स्मार्टफोन मात्र 5,690 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो आॅनलाईन तथा आॅफलाईन माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
अगले सप्ताह लॉन्च होगा शाओमी का सबसे स्टाईलिश फोन मी मिक्स
इंटेक्स एक्वा ट्रेंड लाइट कंपनी की एक्वा सीरीज़ का एक लो बजट स्मार्टफोन है जो खास तौर पर रिलायंस जियो यूजर्स को ध्यान पर रखकर बनाया गया है। कंपनी द्वारा इस फोन को मेगा साउंड स्पीकर्स से लैस किया गया है जो म्यूजिक लवर्स को शानदार एक्सपीरियंस देता है।
एक्वा ट्रेंड लाइट के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 5-इंच की एफडब्ल्यूवीजीए स्क्रीन पर पेश किया गया है। इंटेक्स का यह फोन 1जीबी रैम के साथ 1.25गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर एमटीके6737एम चिपसेट पर कार्य करता है। फोन में 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
जियो यूजर्स के लिए जल्द आ रहा 4जी वोएलटीई वाला फीचर फोन, कीमत महज 2,500 रुपये
फोटोग्राफी के लिए जहां इसमें डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए इसमें 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 2,600एमएएच की बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 200 घंटों का स्टैंडबॉय टाईम देने में सक्षम है। यह फोन फिलहाल शेपेंन कलर में पेश किया गया है जिसकी कीमत 5,690 रुपये है।



















