जियो से भी बंपर आॅफर लेकर आई है यह कंपनी

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/04/girl-with-phone-indian-8.jpg

रिलायंस जियो की फ्री इंटरनेट व वॉयस ​सर्विस ने देश की अन्य टेलीकॉम कपंनियों को भी उनके दाम कम करने पर मजबूर कर दिया था। टेलीकॉम सेवाओं में आये इस बदलावा के चलते आज बेहद कम कीमत पर इंटरनेट सेवाएं प्राप्त हो रही है। यूजर्स को खुद से जोड़े रखने की इस दौड़ में एयरसेल के भी अपना दांव चला है और रिलायंस जियो से भी सस्ता आॅफर लेकर आई है।

एयरसेल की ओर से 419 रुपये का प्लान पेश किया गया है जिसमें 84 दिनों के लिए 168जीबी डाटा दिया जा रहा है।

25 सितंबर को लॉन्च होगा सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1, सैमसंग गैलेक्सी एस8 को मिलेगी टक्कर

एयरसेल के इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 2जीबी डाटा प्राप्त होगा तथा एक बार 419 रुपये का रिचार्ज करने पर 84​ दिनों तक 2जीबी प्रतिदिन डाटा का लाभ मिलेगा।

इस आॅफर के तहत सभी नेटवर्क पर लोकल तथा नेशनल कॉलिंग भी पूरी तरह से मुफ्त दी जा रही है।

वहीं दूसरी ओर ​​रिलायंस जियो की बात करें तो ​जियो ने 509 रुपये का प्लान जारी किया हुआ है जिसमें 84 दिनों तक हर दिन 2जीबी डाटा प्राप्त होता है।

जियो के प्लान के तुलना करें तो एयरसेल के 419 रुपये वाले प्लान में जहां फ्री मैसेज की सुविधा नहीं दी जा रही है वहीं जियो के 509 रुपये वाले प्लान में लोकल व नेशनल एसएमएस भी निशुल्क है।

पैनासोनिक ने लॉन्च किया डुअल कैमरे वाला बेहद ही सस्ता फोन, इसमें है 4,000 एमएएच की बैटरी

इसी तरह जियो के 509 रुपये प्लान में जहां सिर्फ 4जी स्पीड पर इंटरनेट डाटा मिलेगा वहीं एयरसेल के प्लान में मिलने वाला डाटा 3जी या 2जी स्पीड पर ही चलेगा।

गौरतलब है कि ​एयरसेल का 419 रुपये वाला प्लान फिलहाल सिर्फ उत्तरी पूर्वी राज्यों में ही शुरू किया गया है।