
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर iPhone पर दमदार डील मिल रही है। फ्लिपकार्ट पर फिलहाल iPhone 12 को तगड़े डिस्काउंट और दमदार डील के साथ खरीदा जा सकता है। ऐप्पल ने ऐलान किया है कि वह 7 सितंबर को iPhone 14 लाइनअप को लॉन्च करने वाला है। ऐसे में क्या iPhone 12 खरीदना समझदारी होगी, तो हम इसका उत्तर आपको देते हैं। iPhone 12 साल 2021 का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन है। यह फोन अपनी कीमत पर दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करता है और इस फोन को सस्ते में खरीदना वैल्यू ऑफर मनी और परफॉर्मेंस डील है। iPhone 12 की ऑरिजनल प्राइस 65,900 रुपये है। हालांकि फ्लिपकार्ट पर मिल रहे डिस्काउंट, बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफ के साथ आइफोन 12 को 36,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।
iPhone 12 डिस्काउंट
iPhone 12 का 64 GB मॉडल की कीमत 65,900 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर फिलहाल इसमें 11,901 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद आईफोन 12 की कीमत 53,999 रुपये हो जाती है। इसके साथ ही iPhone 12 का 128GB वेरिएंट की कीमत डिस्काउंट के साथ 58,999 रुपये है, जिसकी ऑरिजनल कीमत 70,900 रुपये है। Flipkart से आइफोन खरीदने पर फ्री Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
iPhone 12 एक्सचेंज ऑफ़र
Flipkart पर डिस्काउंट के साथ-साथ iPhone 12 पर पुराने फोन एक्सचेंज करने पर 17,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि एक्सचेंज डिस्काउंट आपके पुराने स्मार्टफोन और उसकी कंडीशन पर निर्भर करता है। अगर आपके पुराने फोन पर आपको पूरे 17,000 का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलता है तो आप iPhone 12 के 64GB मॉडल को 36,999 रुपये तक की क़ीमत में ख़रीद सकते हैं। यह भी पढ़ें : iPhone 14 के लॉन्च से पहले 28 लाख रुपये में बिका पहला आइफोन, स्टीव जॉब्स ने 2007 में किया था लॉन्च
iPhone 12 बैंक ऑफर्स
फ्लिपकार्ट पर iPhone 12 पर बैंक डिस्काउंट भी मिल रहे हैं। अगर आप SBI के क्रेडिट कार्ड से वन टाइम पेमेंट करते हैं तो आपको 750 रुपये का डिस्काउंट मिलता है। वहीं अगर SBI के क्रेडिट कार्ड से EMI पेमेंट करते हैं तो 10 प्रतिशत यानी 1500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलता है। Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलता है। इस तरह से iPhone 12 को करीब 35,500 रुपये तक की कीमत में खरीदा जा सकता है।




















