iPhone 15 बिक रहा है लॉन्च प्राइस से 12,750 रुपये सस्ता! जानें क्या है डील

iPhone 15 को डिस्काउंट के साथ कम रेट पर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यही वक्त आ गया है। शॉपिंग साइट अमेजन इस एप्पल आईफोन पर बेहद ही शानदार स्कीम लेकर आई है। इस मोबाइल के लॉन्च प्राइस पर 11,000 रुपये की छूट दी जा रही है। वहीं बैंक ऑफर के साथ यह आईफोन 12,750 सस्ता खरीदा जा सकता है। 128जीबी स्टोरेज वाले आईफोन 15 पर मिल रही डील की डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
iPhone 15 पर ऑफर
128GB iPhone 15 इंडिया में 69,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। शॉपिंग साइट अमेजन पर यह एप्पल फोन इस वक्त 58,999 रुपये में सेल के लिए लिस्ट है। कोई भी ग्राहक आईफोन 15 को इस कीमत पर खरीद सकता है और इसके लिए किसी कूपन या क्रेडिट कार्ड की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। यानी यह मोबाइल अपने लॉन्च प्राइस से 11 हजार रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है।
अगर आप HDFC Bank के ग्राहक हैं तो एक्स्ट्रा फायदा पाया जा सकता है। इस बैंक के Credit card से आईफोन पर 1,750 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल जाएगा। वहीं डेबिट कार्ड है तो 1,250 रुपये की छूट पाई जा सकेगी। अधिकतम बैंक डिस्काउंट मिलाकर आईफोन 15 पर 12,750 का डिस्काउंट पाया जा सकेगा और इसक इफेक्टिव सेलिंग प्राइस 57,249 रुपये पड़ेगा। सिर्फ इतना ही नहीं बैंक ऑफर के तहत iPhone को नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकेगा।
आईफोन 15 पर मिल रही डील की डिटेल्स जानने के लिए और यह एप्पल का मोबाइल डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीदने के लिए (यहां क्लिक करें)
iPhone 15 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
- 6.1″ XDR OLED Display
- Apple A16 Bionic
- 48MP + 12MP Rear Camera
- 12MP Front Camera
- 27W 3,349mAh Battery
कैमरा
iPhone 15 में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस मोबाइल के रियर मॉड्यूल में एफ/1.6 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर और 120˚ एफओवी वाले 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं आईफोन 15 के फ्रंट पैनल पर 12 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है जो एफ/1.9 अपर्चर पर काम करता है।
डिस्प्ले
आईफोन 15 को 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो बनाया गया है जो 1179 x 2556 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 6.1 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। एप्पल ने इसे एक्सडीआर ओएलईडी पैनल पर बनाया है जिसे सुपर रेटिना नाम दिया गया है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसपर Ceramic Shield glass लेयर चढ़ी है। स्क्रीन पर 2,000निट्स ब्राइटनेस, डॉल्बी विज़न और एचडीआर10 जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
परफॉर्मेंस
iPhone 15 एप्पल के आपरेटिंग सिस्टम आईओएस 17 के साथ मार्केट में लाया गया था जिसपर अभी iOS 18 की अपडेट भी मिल चुकी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ए16 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। यह हेक्सा-कोर सीपीयू है जो 3.46गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
मेमोरी
आईफोन 15 तीन स्टोेरेज वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इनमें 512जीबी मैमोरी, 256जीबी मैमोरी और 128जीबी मैमोरी शामिल है। गौरतलब है कि इन तीनों ही मॉडल्स में 6जीबी रैम मिलती है।
बैटरी
iPhone 15 पावर बैकअप के लिए 3,349एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। यह मोबाइल फास्ट चार्जिंग तकनीक तथा वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी ने इस 27वॉट वायर्ड तथा 18वॉट वायरलेस चार्जिंग से लैस किया है।