iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च: A19 Pro चिपसेट, 48MP वाले ट्रिपल रियर कैमरे से है लैस

Apple ने आज यानी 9 सितंबर, 2025 को अपने अपने मेगा Awe Dropping इवेंट में नई iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने चार नए मॉडल लॉन्च किए हैं, जिनमें iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। हर साल की तरह इस बार भी कंपनी ने iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। Apple ने इस सीरीज में पुराने मॉडल्स की तुलना में ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर, बेहतर कैमरा सेटअप और बड़े डिस्प्ले के साथ-साथ लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी है। इसके साथ ही कंपनी ने iOS 26 में कई नए AI-बेस्ड फीचर्स और स्मार्ट सॉफ्टवेयर की सुविधाएं दी हैं, जिससे यूजर एक्सपीरियंस और भी स्मूद और इंटेलिजेंट बन गया है। आइए जानते हैं iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के फीचर और स्पेसिफिकेशंस डिटेल मेंः
iPhone 17 Pro और Pro Max को आकर्षक डिजाइन और बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें ब्रश्ड एल्यूमिनियम यूनिबॉडी डिजाइन है, जो 7000-सीरीज के एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमिनियम से बना है। यह डिजाइन हल्का, मजबूत और हीट को बेहतर तरीके से मैनेज करने वाला है। फोन में वैपर चैंबर कूलिंग सिस्टम है। यह सिस्टम A19 Pro चिप की हीट को तेजी से बाहर निकालता है, जिससे फोन लंबे समय तक हाई परफॉर्मेंस देता है। नया डिजाइन बैटरी के लिए ज्यादा जगह देता है और A19 Pro चिप की दक्षता के साथ-साथ iOS 26 की एडवांस पावर मैनेजमेंट तकनीक की वजह से iPhone 17 Pro Max में अब तक की सबसे लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। दोनों मॉडल 40W USB-C डायनामिक पावर एडाप्टर के साथ 20 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकते हैं। फोन की एंटीना सिस्टम को बॉडी के चारों ओर इंटीग्रेट किया गया है, जो अब तक का सबसे बेहतर वायरलेस कनेक्शन प्रदान करता है।
डिस्प्ले की बात करें, तो iPhone 17 Pro में 6.3-इंच और Pro Max में 6.9-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। ये डिस्प्ले Ceramic Shield 2 से प्रोटेक्टेड हैं, जो किसी भी स्मार्टफोन ग्लास से ज्यादा मजबूत है। डिस्प्ले में 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। 120Hz ProMotion तकनीक स्क्रॉलिंग और गेमिंग को स्मूद बनाती है, जबकि ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और 2 गुना बेहतर आउटडोर कॉन्ट्रास्ट एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाती हैं। पहली बार फोन के पिछले हिस्से को भी Ceramic Shield से प्रोटेक्ट किया गया है, जो इसे और टिकाऊ बनाता है।
A19 Pro एप्पल की अब तक की सबसे एडवांस iPhone चिप है। कंपनी का दावा है कि यह पिछले मॉडल की तुलना में 40 प्रतिशत बेहतर परफॉर्मेंस देती है, जो गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और बड़े AI मॉडल्स को सपोर्ट करने के लिए आदर्श है। इसमें 6-कोर CPU (स्मार्टफोन में सबसे तेज), 6-कोर GPU (न्यूरल एक्सेलेरेटर्स के साथ) और 16-कोर न्यूरल इंजन है। यह चिप AAA गेम्स जैसे कि Arknights: Endfield को हार्डवेयर-एक्सेलेरेटेड रे ट्रेसिंग और हाई फ्रेम रेट्स के साथ चलाने में सक्षम है। नई N1 वायरलेस चिप Wi-Fi 7, Bluetooth 6 और Thread को सपोर्ट करती है, जो Personal Hotspot और AirDrop जैसे फीचर्स की परफॉर्मेंस को बढ़ाती है।
अब कैमरा फीचर की बात करें, तो iPhone 17 Pro और Pro Max में तीन 48MP फ्यूजन कैमरे (मेन, अल्ट्रा वाइड, टेलीफोटो) हैं। नया 48MP टेलीफोटो कैमरा पिछले मॉडल से 56 प्रतिशत बड़ा सेंसर लाता है, जो ब्राइट और डार्क लाइट में ज्यादा डिटेल कैप्चर करता है। यह 8x ऑप्टिकल जूम (200mm) और 40x डिजिटल जूम देता है, जो iPhone में अब तक का सबसे लंबा जूम है। 18MP सेंटर स्टेज फ्रंट कैमरा वाइड फील्ड ऑफ व्यू और हाई रिजॉल्यूशन देता है, जिससे सेल्फी और वीडियो कॉल्स बेहतर होती हैं। डुअल कैप्चर फीचर से आप सामने और पीछे के कैमरे से एक साथ 4K HDR में रिकॉर्ड कर सकते हैं।
प्रो यूजर्स के लिए ProRes RAW, Apple Log 2 और genlock जैसे फीचर्स हैं, जो वीडियो प्रोडक्शन को आसान बनाते हैं। नया फोटोनिक इंजन मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके तस्वीरों में डिटेल्स बढ़ाता है, नॉइज कम करता है और कलर को ज्यादा सटीक बनाता है। iOS 26 में नया ब्राइट स्टाइल फोटो में स्किन टोन्स को चमकदार बनाता है। इसके अलावा, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और Dolby Vision HDR सपोर्ट इसे प्रोफेशनल वीडियो मेकर्स के लिए शानदार बनाता है।
iOS 26 iPhone के अनुभव को और बेहतर बनाता है। इसका लिक्विड ग्लास डिजाइन ऐप्स और सिस्टम को ज्यादा आकर्षक बनाता है। iOS 26 में CarPlay, Apple Music, Maps, Wallet और Apple Games (गेम्स के लिए नया ऐप) जैसे फीचर्स में भी सुधार किए गए हैं। ये अपडेट्स रोजमर्रा के कामों को और आसान और मजेदार बनाते हैं।
कीमत की बात करें, तो iPhone 17 Pro के शुरुआती बेस वैरियंट 256GB से शुरू होगा। इसके अलावा, यह 512GB और 1TB वैरियंट्स में भी उपलब्ध रहेगा। वहीं iPhone 17 Pro Max 256GB, 512GB, 1TB और पहली बार 2TB स्टोरेज कैपेसिटी में उपलब्ध होगा। iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत ₹1,34,900 है, वहीं iPhone 17 Pro Max की शुरुआती कीमत ₹1,49,900 है। ये फोन कॉस्मिक ऑरेंज, डीप ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। प्री-ऑर्डर 12 सितंबर, 2025 से शुरू होंगे और बिक्री 19 सितंबर, 2025 से होगी।
वहीं अगर iPhone 17 Pro और Pro Max के पिछले वर्जन की बात करें, तो iPhone 16 Pro में 6.3-इंच का FHD+ सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें Apple A18 Pro प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसके बेस वैरियंट में 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज की सुविधा है। अगर कैमरा की बात करें, तो इसमें 48MP + 48MP + 12MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो हाई-क्वालिटी फोटोज और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए शानदार है। वहीं फ्रंट कैमरा 12MP का है। इसमें कंपनी ने 3582mAh की बैटरी दी है, जो पूरे दिन इस्तेमाल के लिए पर्याप्त है।
वहीं iPhone 16 Pro Max को देखें, तो इसमें कंपनी ने 6.9-इंच का बड़ा FHD+ सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मौजूद है। चाहे आप गेम खेल रहे हों या हाई-रिजॉल्यूशन वीडियो देख रहे हों, यह अभी भी शानदार है। डिवाइस के बेस वैरियंट में आपको 8GB रैम और 256GB की स्टोरेज मिलती है। इसके रियर कैमरा सेटअप में 48MP + 48MP + 12MP के ट्रिपल लेंस हैं, जो फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए शानदार है। वहीं फ्रंट में 12MP का कैमरा सेल्फी है। बैटरी क्षमता 4685mAh है, जो लंबा बैकअप देती है।
iPhone 17 Pro और Pro Max के नए डिजाइन, A19 Pro चिप, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और बड़ी बैटरी के साथ अब तक के सबसे एडवांस iPhone हैं। हालांकि iPhone 16 Pro और Pro Max आज भी मजबूत विकल्प हैं, खासकर उनके लिए जो थोड़ा सस्ता और भरोसेमंद फ्लैगशिप चाहते हैं। यदि आप लेटस्ट फीचर्स, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और सबसे बड़ी बैटरी चाहते हैं, तो iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max आपके लिए है। वहीं अगर आप एंड्रॉयड में अल्टरनेटिव की तलाश कर रहे हैं, तो फिर सैमसंग एस 25, सैमसंग एस 25 अल्ट्रा, Google Pixel 10 Pro, Google Pixel 10 Pro XL जैसे फोन भी ऑप्शन हो सकते हैं।