iPhone यूजर्स को मिलने लगा लेटेस्ट iOS 14.5 अपडेट, जानें नए फीचर और किन्हें मिलेगा यह अपडेट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/04/Apple-iOS_14.5.jpg

Apple ने भारत समेत दुनियाभर में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 14.5 को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। आईफोन्स के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम रोलआउट करने के साथ साथ ऐपल ने आईपैड और ऐप्पल वॉच के लिए iPadOS 14.5 और WatchOS 7.4 को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। ऐप्पल ने iOS 14.5 को रोलआउट करने का ऐलान अपने Spring Loaded इवेंट के दौरान किया था। इस दौरान कंपनी ने कई सारे नए प्रोडक्ट लॉन्च किए थे। आईफोन्स के लिए iOS 14.5 एक मेजर अपडेट है जिसमें नए फीचर plethora के साथ कई बग्स को फिक्स किया गया है। यहां हम आपको iOS 14.5 के नए फीचर और कॉम्पटेबल डिवाइसेस की लिस्ट शेयर कर रहे हैं।

इन iPhone मॉडल को मिलेगा iOS 14.5 का अपडेट

कैसे डाउनलोड करें iOS 14.5

नए iOS 14.5 अपडेट के लिए आपका iPhone आपको ऑटोमैटिक इंफॉर्म करेगा। हालांक अगर आप अपडेट का पॉप-अप नोटिफिकेशन नहीं देख पाए हों तो आप मैनुअली अपडेट चैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग मैन्यू में जनरल ऑप्शन में जाना होगा। यहां आपको “Software Update” पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको iOS 14.5 अपडेट डाउनलोड करने का ऑप्शन देखने को मिलेगा। यहां आप “Download and Install” पर क्लिक कर अपने iPhone में iOS 14.5 इंस्टॉलक कर पाएंगे। बता दें कि अपडेट को आपके फोन तक पहुंचने में एक या दो दिन का समय भी लग सकता है। ऐसे में संभव है कि आपके आईफोन में अपडेट का नोटिफिकेशन न दिखा रहा हो। यह भी पढ़ें : सिर्फ Rs 14,990 में लॉन्च हुआ इंडिया का सबसे सस्ता 5G फोन OPPO A53s, Xiaomi और Realme को चुनौती मिलनी तय

iOS 14.5 फीचर्स

यहां हम आपको iOS 14.5 के कुछ प्रमुख फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।

मास्क पहने पर Apple Watch से अनलॉक होगा iPhone

iOS 14.5 के सबसे बड़े फीचर की बात करें तो मास्क पहने के दौरान यूजर्स iPhone को Apple Watch से अनलॉक कर सकते हैं। यह फीचर आईफोन के फेसआईडी से फोन अनलॉक करने वाले यूजर्स को मास्क पहने रहने के दौरान आईफोन अनलॉक करने में मददगार हो सकता है। इस फीचर को यूज करने के लिए यूजर्स को सेटिंग में Face ID and Passcode मेन्यू में जाकर “Unlock with Apple Watch” ऑप्शन को ऑन करना होगा।

इस फीचर को ऑन करने पर जब आप अपना iPhone करने के लिए उठाएंगे तो अगर आपने मास्क पहना होगा तो हाथ में पहनी Apple Watch के जरिए फोन अनलॉक हो जाएगा। इस फीचर के लिए Apple Watch लेटेस्ट WatchOS 7.4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन होना चाहिए। वॉच में “Lock iPhone” पर क्लिक कर फोन को लॉक किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Realme के बाद इस चाइनीज कंपनी ने लॉन्च किया सस्ता 5G स्मार्टफोन, Xiaomi को घर में मिल रही कड़ी टक्कर

नए इमोजी

iOS 14.5 के साथ ऐप्पल ने 200 नए इमोजी को एड किया है। ये नए इमोजी पिछले साल लॉन्च किए Emoji 13.1 स्टेंडर्ड के हिस्सा होंगे। नए लॉन्च किए इमोजी में सेपरेट स्किन टोन दिया गया है। इस में नए फेस इमोजी, हार्ट इमोजी जैसे कई इमोजी शामिल हैं।

App ट्रैकिंग ट्रांसपेरेंसी

Apple ने ने अपडेट में App Tracking Transparency (ऐप ट्रैकिंग ट्रांसपेरेंसी) फीचर को पेश किया है। यह बताता है कि जिस वेबसाइट या ऐप आप यूज कर रहे हैं वे किन पर्मिशन को मांग रही हैं।

Siri में इंप्रूवमेंट

iOS 14.5 के नए अपडेट में सिरी (Siri) में कई नए फीचर भी मिले हैं। अब वॉइस असिस्टेंट की मदद से म्यूजिक ऐप से गाना भी प्ले किया जा सकता है। Apple ने iOS 14.5 में Siri में जो बदलाव किया है उसमें अब चार नई आवाज जोड़ दी गई हैं।