Vivo के सब्सिड्री ब्रांड IQOO ने अपनी लेटेस्ट iQOO 11 5G सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसके अंदर iQOO 11 और iQOO 11 Pro 5G फोन को लाया गया है। इन फोन को कंपनी ने अपनी घरेलू मार्केट चीन में पेश किया है। लेकिन, इंडियन मार्केट में इन फोन के लिए ग्राहकों को जनवरी 2023 तक का इंतजार करना पड़ेगा। इसके अलावा अगर बात करें इस सीरीज के दोनों ही फोन की में कई खास फीचर्स दिए गए है जैसे कि इसमें Qualcomm का लेटेस्ट flagship Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया गया है। आइए आगे आपको इन दोनों ही फोन के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
iQOO 11 सीरीज की कीमत और उपलब्धता
iQOO 11 स्मार्टफोन की बात करें तो इस डिवाइस को 5 रैम/स्टोरेज मॉडल में पेश किया गया है। डिवाइस के 8GB RAM/128GB स्टोरेज की कीमत CNY 3,799 (लगभग Rs 44,900), 8GB RAM/256GB स्टोरेज की कीमत CNY 4,099 (लगभग Rs 48,500), 12GB RAM/256GB स्टोरेज मॉडल का प्राइस CNY 4,399 (लगभग Rs 52,100), 16GB RAM/256GB मॉडल का प्राइस CNY 4,699 (लगभग Rs 55,600) और 16GB RAM/512GB स्टोरेज की कीमत CNY 4,999 (लगभग Rs 59,200) है।
इसके अलावा अगर बात करें Pro मॉडल की तो कंपनी ने इस फोन को तीन रैम/स्टोरेज मॉडल में पेश किया है। iQOO 11 Pro के 8GB RAM/256GB storage की कीमत CNY 4,999 (लगभग Rs 59,200), 12GB RAM/256GB storage की कीमत CNY 5,499 (लगभग Rs 65,100) और 16GB RAM/512GB storage की कीमत CNY 5,999 (लगभग Rs 71,900) है।
iQOO 11 सीरीज की स्पेसिफिकेशन्स
- iQOO 11: अगर बात करें इस फोन की तो इसमें 6.78-इंच FHD+ AMOLED पैन दिया गया है, जिसके रिफ्रेश रेट 144Hz है। वहीं, डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC के साथ ही 16GB RAM और 512GB स्टोरेज और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फेोटोग्राफी के लिए iQOO 11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP primary, 13MP ultrawide और 8MP macro कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16MP कैमरा है।
- iQOO 11 Pro: इस डिवाइस में 6.78-inch QHD+ curved AMOLED पैनल दिया गया है। वहीं, इसका रिफ्रेश रेट 144Hz दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया गया है। साथ ही डिवाइस में 4,700mAh बैटरी 50W/200W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ दी गई है। इसके अलावा फोन में 16GB RAM के साथ ही 512GB की स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP प्राइमरीस, 50MP सेकंडरी कैमरा और 13MP पोर्टेट लेंस है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।