iQOO 15 का टीजर आया सामने, जानें फ्लैगशिप फोन का संभावित लॉन्च टाइमलाइन और स्पेसिफिकेशंस

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/iqoo-15-teased-know-expected-launch-timeline-specs.jpg

iQOO ने आखिरकार अपने अगले नंबर सीरीज मोबाइल को नाम के साथ टीज कर दिया है। यह सबसे पहले चीन में लॉन्च होगा। जिसके बाद भारत सहित अन्य देशों में लाया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स में इसे iQOO 14 कहा जा रहा था। वहीं, अब ब्रांड ने आधिकारिक पोस्टर में iQOO 15 नाम कंफर्म कर दिया है। इसका मतलब है iQOO 14 की जगह सीधा 15 आएगा। आइए, आगे अपकमिंग मॉडल्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

iQOO 15 टीजर

कंपनी ने चीन में सोशल मीडिया चैनल्स पर पोस्टर शेयर करते हुए iQOO 15 सीरीज के लिए प्रमोशन अभियान शुरू किया है। इसके तहत ब्रांड ने “Experience Officer” भर्ती अभियान चलाया है। इस कैंपेन के जरिए चुने गए ग्राहकों को फोन के लॉन्च के बाद इसे एक्सपीरियंस करने की पेशकश की गई है। खास बात यह है कि इस नई पहल को 2025 ChinaJoy इवेंट से जोड़ा गया है, यानी आगामी iQOO 15 सीरीज पूर्व मॉडल से पहले आ सकती है। हालांकि, फोन को इस इवेंट में लाइव शोकेस नहीं किया जाएगा।

iQOO 15 लॉन्च टाइमलाइन (लीक)

1 अगस्त को ChinaJoy इवेंट के दौरान iQOO अपने बूथ पर लोकप्रिय गेम “Honor of Kings” के लिए 5v5 टूर्नामेंट आयोजित करने जा रहा है। इसमें मौके पर आठ टीमों को चुना जाएगा जो आपस में भेड़ेंगी। इसमें जीतने वाली टीम के हर खिलाड़ी को फोन के लॉन्च के बाद मुफ्त में iQOO 15 दिया जाएगा। वहीं, लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो लीक के मुताबिक, iQOO 15 श्रृंखला चीन में अक्टूबर 2025 में आ सकती है। यह भी बताया गया है कि लाइनअप में बेस के साथ iQOO 15 Ultra भी आ सकता है।

iQOO 15 सीरीज स्पेसिफिकेशंस

अब तक आए आए लीक्स के अनुसार iQOO 15 सीरीज में पहले से कई दमदार फीचर्स हो सकते हैं।

iQOO 14 की जगह iQOO 15 क्यों

iQOO ने अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन को iQOO 15 नाम दिया है। इसका प्रमुख कारण यह है कि एशियाई देशों में और खासकर चीन में “4” अंक को अशुभ माना जाता है। ब्रांड पहले भी इस पैटर्न को फॉलो कर चुका है और iQOO 3 के बाद सीधे iQOO 5 लेकर आया था। इसी तरह अब भी कंपनी 15 लेकर आ रही है। चलिए आगे पूर्व मॉडल iQOO 13 की खूबियां जानते हैं।

iQOO 13 के स्पेसिफिकेशंस

See Full Specs


Best Competitors

OnePlus 13 Rs. 72,999
97%
Realme GT 7 Pro Rs. 47,399
97%
OnePlus 13R Rs. 39,999
93%
Vivo X200 Pro Rs. 79,999
96%
See All Competitors