iQOO 7 स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले हुआ कीमत का खुलासा, 26 अप्रैल को देगा दस्तक

Join Us icon

Vivo का सब-ब्रांड iQOO भारत में iQOO 7 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। बीते कई समय से iQOO 7 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन सामने आ रही हैं। इन लीक रिपोर्ट्स से पता चलता है कि iQOO 7 स्मार्टफोन का इंडिया वर्जन होम मार्केट चीन में लॉन्च किए iQOO 7 से काफी अलग होगा। iQOO ने कई मौके पर अपने अपकमिंग iQOO 7 स्मार्टफोन की कीमत को टीज कर चुका है। कंपनी का कहना है कि iQOO 7 को वह भारत में 40,000 रुपये से कम की कीमत में पेश करेगा। अब Amazon India पर इस स्मार्टफोन की कीमतें गलती से लीक हो गई हैं।

क्या होगी iQOO 7 की कीमत

अमेजन पर पर परमोशनल इमेज के जरिए iQOO 7 स्मार्टफोन की कीमतें सामने आई हैं। iQOO 7 की कीमत के अमेजन पर सबसे पहले टिपस्टर अभिषेक यादव ने स्पॉट किया और ट्विटर पर शेयर किया। अगर यह सच होता है तो iQOO 7 को भारत में 34,990 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। ऐसे में iQOO 7 स्मार्टफोन की इंडियन मार्केट में सीधी टक्कर शाओमी के लेटेस्ट Mi 11X स्मार्टफोन के साथ होनी है। यह भी पढ़ें : Realme GT Neo स्मार्टफोन भारत में Realme X7 Max के नाम से हो सकता है लॉन्च, जानें डिटेल

iQOO 7 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

iQOO 7 इंडियन वेरिएंट के बारे में कहा जा रहा है कि यह चीन में लॉन्च किए iQOO Neo 5 का रिब्रांड वर्जन है। iQOO 7 स्मार्टफोन में 6.62 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz, आस्पेक्ट रेश्यो 20:9, HDR10+, और मैक्सिम ब्राइटेस 1,300 निट्स है। iQOO 7 स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 870 SoC के साथ पेश किया गया है। इस फोन को 12GB LPDDR5 तक की रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के सात पेश किया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो iQOO 7 स्मार्टफोन का इंडियन वेरिएंट चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट्स से काफी अलग होगा। यह भी पढ़ें : Xiaomi ने दमदार फीचर्स के साथ पेश किए Mi 11X और Mi 11X Pro, जानें कीमत और खूबियां

iQOO 7 स्मार्टफोन के कैमरा सेंसर की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस फोन का प्राइमेरी कैमरा 48MP Sony IMX598 कैमरा, LED फ्लैश, 13MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मोनो सेंसर दिया गया है। इस फोन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। iQOO 7 स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन में 4,400mAh की बैटरी और 66W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here