
लगभग दो साल पहले भारत में अपने पहले 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाले स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के लिए अपने पहले ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट को iQOO ऑल स्टार्स कप का नाम दिया गया है। यह इवेंट 26 अगस्त को शाम 6 बजे IST से शुरू हो चुका और 31 अगस्त तक चलेगा। इसे YouTube पर iQOO Esports चैनल पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस टूर्नामेंट को जीतकर गेमर्स लखपति बन सकते हैं। आइए आगे आपको इस टूर्नामेंट के बारे में सबकुछ।
आपको बता दें कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया निश्चित रूप से भारतीय बाजार के लिए विशेष रूप से लॉन्च किए गए PUBG मोबाइल का नया वर्जन है। पिछले साल भारत सरकार द्वारा भारत में PUBG मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने के बाद इस गेम को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इसे भी पढ़ें: BGMI की 5 best लोकेशन, यहां लैंड करने पर मिलेगी भरपूर लूट और गेम जीतना का भी होगा चांस
iQOO का यह छह दिवसीय टूर्नामेंट है, जिसमें भारत में 16 BGMI टीमें शामिल होंगी। इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम को 5,00,000 रुपए पुरस्कार राशि के तौर पर दी जाएगी। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की आधिकारिक रिलीज के बाद कुछ समय पहले क्राफ्टन ने भी ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन किया था।
गेम के निर्माता क्राफ्टन ने 18 अगस्त को बीजीएमआई इंडिया सीरीज की घोषणा की थी, जो अगले महीने शुरू होगी। उस टूर्नामेंट के लिए पंजीकरण अभी जारी हैं। वास्तव में, पबजी मोबाइल एक ऐसा गेम है जो भारत के मोबाइल गेमिंग समुदाय में ई-स्पोर्ट्स लाया है इसलिए बीजीएमआई से इसके आसपास बहुत सारे टूर्नामेंट चलने की उम्मीद है। इस बार गेम का मुकाबला गरेना के फ्रीफायर और कॉल ऑफ ड्यूटी: मोबाइल से भी होगा। इसे भी पढ़ें: BGMI खेलने के लिए Rs 15 हजार से कम में खरीदें ये 5 शानदार स्मार्टफोन
BGMI आया iOS पर
Battlegrounds Mobile India को क्रॉफ्टन कंपनी ने कुछ समय पहले ही आईओएस वर्ज़न पर के लिए पेश किया था। इसके बाद से Apple के iPhone, iPad और iPod touch पर इस मोबाइल गेम को खेला जा सकता है। बता दें कि BGMI iOS वर्ज़न का साईज़ 1.9 GB का है। इस गेम को उन एप्पल फोंस या डिवाईसेज़ में डाउनलोड किया जा सकता है जो iOS 11.0 या इससे बाद के वर्ज़न पर काम कर रहे हैं। यह गेम डाउनलोड के लिए पूरी तरह से फ्री है और 17 साल से अधिक आयु के लोग अभी से इस गेम को अपने आईफोन में डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते हैं।




















