
Vivo के सब-ब्रांड के रूप में उपरी टेक कंपनी iQOO ने थोड़े ही समय में मार्केट के बड़े हिस्से को अपनी ओर आर्कषित कर लिया है। कम कीमत पर बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स देने वाला यह ब्रांड Xaiomi और Realme जैसी कंपनियों को सीधी टक्कर देता है। आईक्यू ब्रांड भारत में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाने की तैयारी में नज़र आ रहा है। जानकारी सामने आई है कि कंपनी 10 जून के करीब इंडिया में iQOO Z3 5G फोन लॉन्च कर सकती है और इस फोन की कीमत 25,000 रुपये के करीब होगी।
iQOO Z3 5G फोन इंडिया लॉन्च
आईक्यू ज़े3 5जी फोन से जुड़ी यह नई और बड़ी खबर मनीकंट्रोल वेबसाइट के जरिये सामने आई है। वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में फोन के इंडिया लॉन्च की टाईमलाईन के साथ ही इसकी भारतीय कीमत का भी खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार iQOO Z3 5G स्मार्टफोन जून के पहले पखवाड़े में इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। लॉन्च की कोई पुख्ता तारीख तो सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लॉन्च डेट 10 जून से लेकर 15 जून के बीच ही होगी।
iQOO Z3 5G फोन इंडियन प्राइस
iQOO Z3 5G स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च की टाईमलाईन शेयर करने के साथ ही वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में इस फोन की कीमत की जानकारी भी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक iQOO Z3 5G फोन भारत में 25,000 रुपये के बजट में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में हालांकि यह कीमत किस वेरिएंट की होगी यह साफ नहीं किया गया है लेकिन अनुमान लगाया जा सकता है कि यह 5जी फोन मिडबजट सेग्मेंट की उपरी स्लैब में ही एंट्री लेगा। बहरहाल आगे बताई गई स्पेसिफिकेशन्स में इस फोन की पावर का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Nokia ने फिर कसी कमर, लॉन्च से पहले सस्ता नोकिया C20 Plus फोन वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
iQOO Z3 5G फोन की स्पेसिफिकेशन्स
आईक्यू ज़ेड3 5जी वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले डिजाईन पर बना फोन है जो 6.5 इंच की आईपीएस फुलएचडी एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इंटरनेशनल मार्केट में यह फोन एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च हुआ है जिसके साथ ही प्रोसेसिंग के लिए आक्टाकोर प्रोसेसर और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 768जी चिपसेट दिया गया है। गौरतलब है कि इंडिया में अभी तक कोई भी फोन इस चिपसेट के साथ नहीं आया है। विदेश में यह फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ है।
फोटोग्राफी के लिए iQOO Z3 5G फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,400एमएएच की बैटरी दी गई है जो 55वॉट फास्ट चार्जिग तकनीक सपोर्ट करती है। iQOO Z3 5G फोन के इंडिया लॉन्च को लेकर अभी कंपनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।




















