iQOO Z3 5G Vs Xiaomi Mi 10i 5G: दोनों में कौन किस पर भारी, जानें यहां

Join Us icon

इंडिया में मौजूद लगभग सभी बड़ी कंपनियां अपने 5G स्मार्टफोंस की गिनती को बढ़ाने में लगी हुई हैं। इस कड़ी में मंगलवार को Vivo के सब-ब्रांड iQOO ने इंडियन मार्केट में अपने नए 5G फोन iQOO Z3 को लॉन्च किया है। फोन 19,990 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ Realme और Xiaomi के कई डिवाइस को टक्कर देगा। अगर आप भी एक नया 5G फोन लेने की सोच रहे हैं और आपको बजट 20,000 रुपए से कम है तो (यहां क्लिक) आपके पास iQOO Z3 एक नए ऑप्शन के तौर पर खरीदा जा सकता है। लेकिन, क्या इस फोन को आसानी से सक्सेस मिल जाएगी? यह सवाल इसलिए भी वाजिब है क्योंकि मार्केट में इस समय 5G और दमदार फीचर्स के साथ कई फोन मौजूद हैं जो अभी भी ग्राहकों के दिलों में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इंडिया में iQOO Z3 5G को Xiaomi Mi 10i 5G से कड़ी चुनौती मिलनी तय मानी जा रही है। इसी को देखते हुए हमने इन दोनों ही फोन के डिजाइन, फीचर्स , कीमत और दूसरे पहलुओं को एक साथ रख यह जानने की कोशिश की है कि कौन किस पर भारी पड़ेगा।

iQOO Z3 5G Vs Xiaomi Mi 10i 5G: लुक व डिजाइन

iQOO Z3 5G स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप स्टायल नॉच दी गई है। इस फोन के दाई ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है। पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट स्केनर भी एंबिड किया गया है। फोन के बॉटम में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो पोर्ट के साथ स्पीकर ग्रिल दिया गया है। बैक पैनल की बात करें तो यहां कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें तीन कैमरा सेंसर और LED फ्लैश दिया गया है। इस फोन के मीजरमेंट की बात करें तो 163.95×75.3×8.5mm है। इस फोन का भार 185.5ग्राम है। इसे भी पढ़ें: 13,999 रुपये में कौन-सा 5जी फोन है बेस्ट, Realme 8 5G या फिर POCO M3 Pro 5G

इसके अलावा Xiaomi Mi 10i 5G पंच-होल बेजल लेस डिसप्ले से लैस है। फोन के बैक पैनल पर बीच में कैमरा सेटअप दिया गया है जो सर्किल शेप में है। इस सेटअप के बाहर दाईं ओर फ्लैश लाईट लगी है। फोन के बैक पैनल से फिंगरप्रिंट सेंसर नदारद है तथा नीचे की ओर Mi लोगो और 5G लिखा गया है। फोन के दाएं पैनल पर वॉल्यूम
रॉकर और फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है।

iQOO Z3 5G Vs Xiaomi Mi 10i 5G: डिसप्ले

Xiaomi Mi 10i 5G और Xiaomi Mi 10i 5G दोनों ही फोन डिसप्ले के मामले में एक जैसे हैं। इन दोनो में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले है। जो कि 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस कीमत में 120Hz स्क्रीन का दिया जाने इस फोन को काफी खास बनाता है। 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले डिसप्ले में हैवी ग्राफिक्स के गेम काफी स्मूथ लगेंगे। वहीं, आपको फोन में रिफ्रेश रेट बदलने का ऑप्शन भी मिलेगा। ऐसे में यदि आपको लगे कि बैटरी काफी जल्दी खत्म हो रहा है तो आप रिफ्रेश रेट को कम कर सकते हैं। सिर्फ गेमिंग या वीडियो के दौरान बेहतर एक्सपीरियंस के लिए उसे बढ़ा सकते हैं।

iQOO Z3 5G Vs Xiaomi Mi 10i 5G: प्रोसेसर

iQOO का फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन को कंपनी ने 5 लेवल कूलिंग सिस्टम से लैस किया है, जिसे लेकर कंपनी दावा कर रही है कि यह सिस्टम फोन के तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक कम करता है। फोन Android 11 पर आधारित FunTouch OS 11.1 पर चलता है। इसके अलावा फोन 8 जीबी LPDDR4X रैम और 256 जीबी की UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, इसे आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

वहीं, मी 10आई 5जी को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया गया है जो मीयूआई 12 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में र्कोटेक्स ए-77 सीपीयू पर काम करने वाला क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट दिया गया है जो 5जी कनेक्टिविटी से लैस है। इस फोन में 12 जीबी LPDDR4X रैम और 128 जीबी की UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है।

iQOO Z3 5G Vs Xiaomi Mi 10i 5G: कैमरा

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो iQOO Z3 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का सैमसंग GW3 प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.8 है। यह कैमरा सेंसर 4K वीडियो रिकॉर्ड करता है।इसके साथ ही फ़ोन में 8MP अल्ट्रावाइड–एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फ़ोन के फ़्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। इसे भी पढ़ें: विश्व में सबसे ज्यादा बिका था Nokia का यह फोन, जानें इसकी 5 खूबियां

दूसरी ओर Xiaomi Mi 10i 5G में क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 108 मेगापिक्सल का HM2 sensor दिया गया है। इसके साथ ही यह शाओमी फोन 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

iQOO Z3 5G Vs Xiaomi Mi 10i 5G: बैटरी और कनेक्टिविटी ऑप्शन

लेटेस्ट iQOO Z3 स्मार्टफ़ोन में 4,400mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन फ़ास्ट चार्ज 55W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसकी मदद से यह फोन मात्र 19 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है। iQOO का लेटेस्ट फोन एंडरॉयड 11-आधारित ओरिजिन ओएस पर रन करता है।

Compared

इसके अलावा मी 10i में पावर बैकअप के लिए 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,820एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में यह फोन 68 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। इसके अलावा फोन को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में कुल 58 मिनट का समय लगेगा। साथ ही दोनों फोन में कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 5G, 4GVoLTE, Wi–Fi, ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप–सी पोर्ट, दिया गया है।

iQOO Z3 5G Vs Xiaomi Mi 10i 5G: प्राइस

iQOO Z3 5G स्मार्टफोन को भारत में तीन वेरिएंट्स और दो कलर ऑप्शन – ब्लैक और ब्लू में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन का पहला वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 19,990 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। iQOO स्मार्टफोन का दूसरा वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ 20,990 रुपये की कीमत और तीसरा वेरिेएंट 8GB की रैम + 256GB स्टोरेज के साथ 22,990 रुपये में लॉन्च किया गया है।

दूसरी ओर Xiaomi Mi 10i 5G के बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 20,999 रुपये है। इसी तरह फोन के दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है और इस वेरिएंट का मूल्य 21,999 रुपये है। शाओमी मी 10आई 5जी का सबसे बड़ा वेरिएंट 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा इसकी कीमत 23,999 रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here