itel लॉन्च करेगा अपना ये लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन, टीजर में हुआ कंफर्म

itel भारत में जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन itel A90 Limited Edition लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर “Coming Soon” टैग के साथ लिस्ट कर दिया है। साथ ही बैक लुक भी दर्शाया है। यानी इसकी एंट्री सितंबर के महीने में हो सकती है। बता दें कि ब्रांड ने इसी साल मई में itel A90 को सिर्फ 6,499 रुपये में पेश किया था। वहीं, अब नए लुक के साथ लिमिटेड एडिशन आएगा। इसकी एक तस्वीर आने से पहले ही लीक भी हो गई है जिसमें डिजाइन की डिटेल्स साफ देखी जा सकती है। आइए, आगे आपको आगामी फोन से जुड़ी जानकारी विस्तार से देते हैं।
लीक इमेज और वेबसाइट पर सामने आए टीजर से साफ है कि itel A90 Limited Edition स्मार्टफोन पहले से नए लुक में आएगा। इसका डिजाइन रेगुलर वैरियंट से अलग होगा। इसमें नई रियर कैमरा हाउसिंग देखने को मिलेगी। जो काफी हद तक आने वाली iPhone 17 सीरीज से मिलती-जुलती लग सकती है। यह बदलाव फोन को और ज्यादा प्रीमियम लुक देने और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हो सकता है। जबकि इसकी कीमत पहले आए मॉडल जैसी ही रखी जा सकती है। लीक के अनुसार फोन में कंपनी का 3P प्रॉमिस (डस्ट प्रोटेक्शन, वाटर प्रोटेक्शन और ड्रॉप प्रोटेक्शन) भी शामिल कर सकती है। इसके साथ IP54 रेटिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
itel A90 Limited Edition का एक और बड़ा हाइलाइट Aivana 2.0 हो सकता है। यह कंपनी का इन-बिल्ट AI वॉइस असिस्टेंट है। जो यूजर्स के सवालों का तुरंत जवाब देने, गैलरी की इमेज डिस्क्राइब करने, WhatsApp कॉल करने और यहां तक कि मैथेमेटिक्स प्रॉब्लम सॉल्व करने जैसी स्मार्ट क्षमताएं दे सकता है। इसलिए एंट्री-लेवल सेगमेंट में यह एक अनोखा फीचर साबित हो सकता है।
फीचर्स की बात करें तो पहले आए मॉडल की तरह ही रखे जा सकते हैं। जिसमें में 6.6-इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट, Always-on Display और Dynamic Bar जैसी एडवांस सुविधाएं हैं। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Octa-Core T7100 प्रोसेसर और Android 14 Go Edition ओएस है। इसके अलावा आगामी Limited Edition फोन में 3GB और 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। वहीं, रेगुलर A90 वर्जन की तरह इसमें 4GB RAM + 8GB वर्चुअल RAM और 128GB तक स्टोरेज का विकल्प दिया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा होगा। बैटरी की बात करें तो डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। जो 15W चार्जिंग सपोर्ट कर सकती है। ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें DTS साउंड टेक्नोलॉजी हो सकती है। सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
itel A90 Limited Edition भारत में लॉन्च होने के बाद एंट्री-लेवल सेगमेंट में नए लुक के साथ अच्छा विकल्प बनकर सामने आ सकता है। इसका मुकाबला realme C61, Lava Yuva 5G और Infinix Smart 10 जैसे बजट स्मार्टफोंस से हो सकता है।
अपकमिंग itel A90 Limited Edition उन यूजर्स के लिए खास बन सकता है जो बजट सेगमेंट में प्रीमियम डिजाइन और ड्यूरेबिलिटी पसंद करते हैं। IP54 प्रोटेक्शन और Aivana 2.0 असिस्टेंट जैसी खूबियां इस फोन को अन्य से थोड़ा अलग रख सकती हैं। हालांकि, कैमरा और चार्जिंग स्पीड बेसिक हो सकती है। यदि आप नए स्मार्टफोन फोन यूजर हैं और एंट्री लेवल अनुभव लेना चाहते हैं तो इसके लिए रुका जा सकता है। जबकि अगर बजट बढ़ा सकते हैं तो मिड-रेंज मॉडल का रुख कर सकते हैं। हम आपको itel A90 लिमिटेड एडिशन के लॉन्च होते ही फुल डिटेल्स देंगे। हमारे साथ जुड़े रहें।