
Reliance Jio इंडिया की पहली ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जो सिर्फ 4G Services प्रोवाइड करती है। Airtel, Vi और BSNL जैसी कंपनियों ने जहां 2G और 3G से होते हुए 4G सर्विस की शुरूआत की थी वहीं रिलायंस जियो ने मार्केट सिर्फ 4जी नेटवर्क पर ही काम कर रही है। यह भी सच ही है कि जियो की बदौलत ही देश में इंटरनेट क्रांति आई और लोगों को 4जी डाटा व्यापक मात्रा में प्राप्त हुआ है। इंडिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने आज एक और कारनामा कर दिखाया है। कंपनी ने लद्दाख में चीन सीमा के करीब पैंगोंग झील पर अपना मोबाइल टॉवर लगाया है जिसके बाद Jio इस क्षेत्र में 4जी मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है।
Jio 4G Service
रिलायंस जियो ने लद्दाख में पैंगोंग झील पर स्थित स्पंगमिक गांव में अपनी 4G Voice और Data Service की शुरूआत कर दी है। 4जी वॉयस और डेटा सेवाओं की शुरुआत करने के बाद इस क्षेत्र में 4जी मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करने वाला जियो पहला ऑपरेटर बन गया है। स्थानिय सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल ने अपने ईलाके की इस बड़ी उपलब्धि में शामिल होते हुए जियो मोबाइल टॉवर का उद्घाटन किया है। गौरतलब है कि लंबे समय से इस क्षेत्र के लोग 4जी कनेक्टिविटी की मांग कर रहे थे तथा Reliance Jio की पहल से इस जरूरत को पूरा कर दिया है।

पैंगोंग झील का महत्व
हिमालय की गोद में बसे लद्दाख की पैंगोंग झील सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में भी प्रसिद्ध है। लद्दाख क्षेत्र बेहद कम तापमान वाला दुर्गम इलाका है जो बर्फ से ढ़का रहता है। यह एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है तथा हर साल हजारों देशी-विदेशी पर्यटक पैंगोंग झील की खूबसूरती देखने पहुंचते हैं। फिल्म 3 idiots में भी इस झील की झलकियां दिखाई गई है। इस सबके अलावा यह झील चीन बॉर्डर के बेहद करीब है तथा इंडिया और चाइना को डिवाईड करती है। पर्यटन के अलावा सीमांत सुरक्षा के लिहाज से भी Pangong Lake बेहद महत्वपूर्ण रोल अदा करती है।
सबसे फास्ट 4जी
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने कुछ समय पहले ही अपनी एक रिपोर्ट शेयर की थी जिसमें अप्रैल महीने में किस कंपनी नेटवर्क पर कितनी इंटरनेट स्पीड मिली है, उसका ब्यौरा दिया गया है। ट्राई की इस रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल सभी दूरसंचार कंपनियों की तुलना में Reliance Jio नेटवर्क पर सबसे फास्ट 4जी डाउनलोड स्पीड नापी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल में जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 23.1 एमबीपीएस रही है जो पूरे देश में नंबर वन थी। वहीं मार्च 2022 में औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 21.1 एमबीपीएस थी।



















