
जियो के 4जी वोएलटीई फीचर फोन को लेकर पिछले कुछ माह से काफी चर्चा है और अब तक कई लीक आ चुके हैं। वहीं आज हम इस फोन के बारे में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं। 91मोबाइल्स को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। जैसा कि माना जा रहा था कि इस फीचर फोन को कंपनी जियो ब्रांड के तहत लॉन्च करेगी, जबकि ऐसा नहीं है। यह फोन लाइफ ब्रांड के तहत ही लॉन्च किया जाएगा। हाल में इससे जुड़ी एक तस्वीर भी लीक हुई थी।
जियो के इस फीचर फोन की एमआरपी 2,369 रुपये है। याद रहे कि यह बॉक्स प्राइस है फोन लॉन्च होने के क्रम में बाजार मूल्य अलग हो सकता है। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 2,000 एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही फोन में 4जीबी की इंटरनल मैमोरी होगी।
एक्सक्लूसिव: रिचार्ज नहीं कराने पर भी जारी है जियो की मुफ्त डाटा और कॉलिंग लेकिन यह है अंतर
लाइफ ब्रांड के तहत आने वाले इस फीचर फोन में आपको 512एमबी की रैम मैमोरी मिलेगी और इसके साथ ही फोन में फोटोग्राफी व वीडियो कॉलिंग के लिए वीजीए कैमरा दिया गया है। जैसा कि पहले ही जानकारी दी जा चुकी है कि जियो का यह फीचर फोन 4जी वोएलटीई से लैस होगा और इसमें वोएलटीई कॉल कर सकते हैं।
एक्सक्लूसिव: रिलायंस जियो ला रहा है नया वाईफाई राउटर एम2एस, कीमत होगी 2,330 रुपये
हमने पहले भी खबर दी थी कि जियो का फीचर फोन स्प्रेडट्रम चिपसेट और क्वालकॉम चिपसेट पर आने वाला है। ऐसे में इस फोन किस चिपसेट पर आधारित है फिलहाल यह जानकारी नहीं है। इससे पहले जो जानकारी आई है उसके अनुसार फोन में 2.4-इंच की स्क्रीन होगी और इस फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट भी होगा।
हालांकि पहले यह खबर थी कि जियो 1,000-1,500 रुपये के बीच 4जी फोन लॉन्च कर सकता है लेकिन फिलहाल जिस फोन की जानकारी हमें मिली है वह 2,000 रुपये से उपर का है। हो सकता है कि कंपनी बाद में कम कीमत वाले 4जी वोएलटीई फीचर फोन को भी लॉन्च करे।
*नोट: लेख में जिस तस्वीर का उपयोग किया गया है वह वास्तविक नहीं है।


















