अब बिंदास खरीदें Electric Car और Scooter, चार्जिंग की टेंशन खत्म करेगी JIO

Mukesh Ambani की कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) और यूके की दिग्गज एनर्जी कंपनी बीपी (BP) के बीच ज्वाइंट वेंचर जियो-बीपी (Jio-BP) ने गुरुवार को भारत के पहले और सबसे बड़े ऑल-इलेक्ट्रिक राइड-हेलिंग प्‍लेटफॉर्म ब्‍लूस्‍मार्ट (BluSmart) के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस पार्टनरशिप से उन लोगों की टेंशन खत्म होगी जो अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदने के बाद उसकी चार्जिंग को लेकर टेंशन ले रहे हैं। दरअसल, जियो-बीपी इस पार्टनरशिप के बाद पूरे देश में कमर्शियल ईवी चार्जिंग स्‍टेशन नेटवर्क को लगाया जाएगा।

इस घोषणा के साथ ही कंपनी ने बयान में आगे कहा गया कि इस साझेदारी के जरिए दोनों कंपनियां उन शहरों में ईवी चार्जिंग अवसंरचना की योजना, स्थापना और संचालन में सहयोग करेंगी, जहां ब्लूस्मार्ट परिचालन करती है। आपको बता दें कि ब्‍लूस्‍मार्ट अपने ऑल-इलेक्ट्रिक फ्लीट के माध्‍यम से दिल्‍ली-एनसीआर के मोबिलिटी क्षेत्र में हलचल मचा रही है। इसे भी पढ़ें: Top Upcoming Electric Cars In India : भारत में रफ़्तार भरेंगी ये टॉप इलेक्ट्रिक कार, Tigor EV से लेकर Tesla Model 3 लॉन्च के लिए तैयार

jio-bp-charging-station

जियो-बीपी के सीईओ हरीश सी मेहता ने कहा कि बीपी पल्‍स के साथ बीपी की विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए जियो-बीपी अपने उपभोक्‍ताओं के लिए ईवी टेक्‍नोलॉजी में लेटेस्ट प्रोजक्ट्स को पेश करना चाहती है। आरआईएल के न्यू एनर्जी विजन के अनुरूप, हमारी एडवांस मोबिलिटी टीमें भारतीयों के यात्रा करने के लिए स्वच्छ और स्मार्ट तरीके बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं।

electric car charging cost in India

इतने समय में चार्ज होती है Electric Car

इलेक्ट्रिक व्हीकल को दो तरह से चार्ज किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक व्हीकल में दी जाने वाली फ़ास्ट चार्जिंग के ज़रिए कार की बैटरी को से एक से दो घंटे में फ़ुल चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही स्लो चार्जिंग के ज़रिए कार की बैटरी फ़ुल चार्ज होने में छह से सात घंटे का समय लेती है। इसे भी पढ़ें: Maruti Suzuki और Toyota बना रहे हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल, चलते-चलते होगी चार्ज

Electric Car सिंगल चार्ज पर कितनी किलोमीटर चलती है?

इलेक्ट्रिक कार को लेकर सबसे पहला सवाल यही रहता है कि सिंगल चार्ज में यह कितने किलोमीटर की रेंज ऑफ़र करती है। यह सब कार में लगी बैटरी पैक, कार चलाने के तरीक़े पर निर्भर करता है। आमतौर पर 15KMH बैटरी पैक वाली इलेक्ट्रिक कार क़रीब 100 से 150 किलोमीटर की रेंज ऑफ़र करती है। इंडियन इलेक्ट्रिक कार मार्केट की बात करें तो मौजूदा समय में इंडियन इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 300 से 350 किलोमीटर की रेंज ऑफ़र करती है। दुनिया की नंबर वन इलेट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Tesla की कार सिंगल चार्ज में करीब 500 किलोमीटर तक की रेंज ऑफ़र करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here