Jio यूजर्स को फिर लगा झटका! कंपनी ने बंद किए 3GB डेली डाटा वाले ये प्लान

आपको याद दिला दें कि इस साल सितंबर में जियो ने Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ अपने नए प्लान पेश किए थे। इन प्लान में Rs 499, Rs 699, Rs 888, Rs 2,499 और Rs 599 को लाया गया था जब Disney+ Hotstar ने अपने स्ट्रिमिंग प्लान को रिवाइज किया गया था। लेकिन, लॉन्च होने के दो महीने बाद ही इन प्लान को कंपनी ने बंद कर दिया है। अब इन प्लान को जियो की वेबसाइट पर देखा नहीं जा रहा, जिससे साफ है कि इन प्लान को कंपनी ने अब बंद कर दिया है। हालांकि, अगर जियो यूजर्स Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ कोई रिचार्ज लेना चाहते हैं तो कंपनी अभी सिर्फ 601 रुपए का प्लान ऑफर कर रही है।
वहीं, अगर बात करें Rs 499, Rs 666, Rs 888 और Rs 2,499 प्लान की तो जियो के टैरिफ हाइक के दौरान कंपनी ने इन प्लान को शामिल नहीं किया। इसके अलावा फिलहाल अगर जियो ग्राहक अगर 3GB डाटा प्लान की तलाश कर रहे हैं तो कंपनी की ओर से 419 रुपये, 601 रुपये, 1199 रुपये और 4199 रुपये के प्लान ऑफर किए जा रहे हैं। साथ ही 601 रुपये के प्लान में अतिरिक्त 6GB डाटा मिलता है। Jio के पास 56 दिनों की वैधता के साथ कोई 3GB डाटा प्लान नहीं है क्योंकि बताए गए 3जीबी डाटा प्लान केवल 28 दिनों, 84 और 365 दिनों की वैधता के साथ आते हैं। इसे भी पढ़ें: शुरू हुई Jio Phone Next की सेल, यहां देखें खरीदारी का तरीका और प्लान
3GB डाटा वाले प्लान
419 रुपए वाले Jio प्लान में 28 दिनों की वैधता, प्रति दिन 3GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस और ऐप्स के Jio सुइट का लाभ मिलता है। वहीं, 601 रुपये के प्लान में भी समान लाभ मिलते हैं। लेकिन, यह Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इसके अलावा प्लान में 6GB एक्सट्रा डाटा मिलता है। इसे भी पढ़ें: Mukesh Ambani का छप्पर फाड़ ऑफर! Jio के इन प्लान पर दे रहा तगड़ा कैशबैक
लेटेस्ट वीडियो
अगर बात करें 1199 रुपये के प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस, हर दिन 3GB डाटा और ऐप्स के Jio सूट का एक्सेस मिलता है। अंत में अगर बात करें 4199 रुपये के प्लान में 365 दिनों की वैधता, प्रति दिन 3GB डाटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और ऐप्स के Jio सुइट का लाभ मिलता है।