
Reliance Jio ने Jio Fiber सर्विस को देश में ऑफिशियल कर दिया है। आज यानि 5 सितंबर से इस सुपर फास्ट इंटरनेट ब्रॉडबैंड सर्विस के टैरिफ प्लान्स भी पेश कर दिए है। Jio Fiber का शुरूआती प्लान जहां 699 रुपये का है वहीं सबसे बड़े प्लान की कीमत 8499 रुपये है। Jio Fiber अपने सबसे बड़े प्लान में 5000GB डाटा दे रही है जो 1 Gbps की स्पीड पर काम करता है।
आपको बता दें कि इंडिया में फिलहाल किसी भी ब्रॉडबैंड की अधिकतम स्पीड 25 Mbps है। वहीं अमेरिका में ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर अधिकतम 90 Mbps की स्पीड ही मिल पाती है। Jio Fiber ने ब्रॉडबैंड पर 1 Gbps स्पीड देकर न सिर्फ इंडिया बल्कि पूरी दुनिया में एक नई मिसाल कायम की है। Jio Fiber के सभी टैरिफ प्लान्स की जानकारी आप (यहां क्लिक कर) जान सकते हैं। Jio Fiber सिर्फ सबसे तेज स्पीड पर इंटरनेट ही नहीं दे रही है बल्कि इस सर्विस में और भी बेमिसाल बेनिफिट प्राप्त होंगे।
मिल रहे हैं ये भी फायदें :
1. अल्ट्रा-हाई-स्पीड डाटा
Jio Fiber के सबसे कम कीमत वाले प्लान में जहां 150GB और 100 Mbps की स्पीड मिल रही है वहीं सबसे बड़े प्लान में कंपनी 5000GB दे रही है जो 1 Gbps की स्पीड पर काम करेगा
2. Free वॉयस कॉलिंग
Reliance Jio ब्रॉडबैंड सर्विस Jio Fiber के सभी प्लान्स पर फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दे रही है। ये वॉयल कॉल पूरे इंडिया में फ्री रहेगी तथा किसी भी नेटवर्क पर इस वॉयस कॉल का यूज़ किया जा सकेगा।
3. TV video calling
Jio Fiber अपने प्लान्स के साथ वीडियो कॉलिंग और कॉफ्रेंसिंग की सुविधा भी मुफ्त में दे रही है। आपको बता दें कि इंडिया में यह पहल सर्विस है जिसमें टीवी पर वीडियो कॉलिंग होगी। Jio Fiber की इस सर्विस में एक साथ 4 लोग वीडियो कॉफ्रेंस कर सकते हैं जो पूरी दुनिया में कहीं भी फ्री में हाई क्वॉलिटी पर वीडियो चैट कराएग। Jio Fiber प्लान में 1,200 रुपये प्रति वर्ष की फ्री कॉलिंग शामिल होगी।
4. Gaming
Reliance Jio द्वारा Jio Fiber प्लान में फ्री गेमिंग सर्विस भी दी जा रही है। Jio Fiber प्लान के साथ यूजर्स टीवी पर ही ऑनलाईन गेम खेल पाएंगे। जियो का दावा है कि यह गेमिंग एक्सपीरियंस बेहद ही स्मूथ और लैग फ्री होगी। Jio प्लान के साथ 1,200 रुपये/वर्ष की हिसाब से फ्री गेमिंग कंटेट दे रही है।
5. Home Networking
Jio Fiber यूजर्स को कंपनी की ओर से कंटेंट शेयरिंग की सुविधा भी दी जा रही है। एक ही ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर यूजर जो भी कंटेंट एक्सेस करते हैं या यूज़ करते हैं उस कंटेंट को अन्य डिवाईस पर भी शेयर कर सकेंगे। इससे Jio Fiber का फायदा उठाने के लिए घर पर बैठना ही जरूरी नहीं होगा। कहीं बाहर भी Jio Fiber कंटेंट का लुफ्त उठाया जा सकेगा। इस सर्विस में इंटरटेनमेंट और OTT ऐप्स भी शामिल रहेगी।
6. Device Security
इंटरनेट का यूज़ होगा तो वायरल व स्पैम का डर भी बना रहेगा। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जियो ने Jio Fiber के साथ डिवाईस सिक्योरिटी की सुविधा भी दी है। इसके लिए Jio ने Norton से साझेदारी की है। Jio Fiber के किसी भी प्लान के साथ 999 रुपये का Norton सिक्योर सिस्टम भी मिलेगा जो एक साथ 5 डिवाईस को वायरल इत्यादि के खतरे से बचाएगा।
7. VR Experience
Jio Fiber के साथ Jio ने VR यानि वर्चुअल रियालिटी सर्विस भी पेश की है। इस सर्विस में वीआर कंटेंट का लुफ्त फ्री में उठाया जा सकेगा। VR कंटेंट में गेम, मूवी, कार्टून और ऐजुकेशन व शॉपिंग भी शामिल रहेगी। गौरतलब है कि VR Experience कंपनी Jio Fiber के Diamond, Platinum और Titanium प्लान के साथ ही दे रही है।
8. Premium Content
कोई भी नई फिल्म रिलीज़ होती है तो लोग सिनेमाघरों का रूख करते हैं। लेकिन Jio ने अपने यूजर्स के लिए ऐसी बेमिसाल सर्विस पेश की है जिसमें घर बैठे ही लेटेस्ट मूवी का आनंद उठा पाएंगे। Jio Fiber यूजर नई रीलीज हुई फिल्म को पहले ही दिन अपने घर पर टीवी में देख पाएंगे और वो भी बिना किसी शुल्क के। हालांकि Jio Fiber की यह फ्री सर्विस भी कंपनी ने Diamond, Platinum और Titanium प्लान के साथ ही पेश की है।


















