जियो करने वाला है धमाका, 600 रुपए में पूरे महीने देगा लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और टीवी का कॉम्बो

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2016/11/reliance-jio-mumbaioffice.jpg

रिलायंस जियो ने टेलीकॉम सर्विस में अपनी पहचान बनाने के बाद ब्रॉडबैंड के क्षेत्र में भी झंडे फहराने के लिए कमर कस ली है। कंपनी ने कुछ समय पहले ‘जियो गीगाफाइबर’ को लॉन्च किया था। जियो के गीगाफाइबर सर्विस फिलहाल सिर्फ रिलांयस कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध हुई है। वहीं, कुछ समय पहले एक मीडिया रिपोर्ट में जियो गीगाफाइबर के नए प्लान ‘ट्रिपल प्ले’ की जानकारी सामने आ थी और अब एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो का लैंडलाइन-ब्रॉडबैंड-टीवी पैकेज 600 रुपये प्रतिमहीने की दर से उपलब्ध होगा

बता दें कि जियो की ओर से अबतक गीगाफाइबर के पब्लिक प्लान्स की डिटेल अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। वहीं, सामने आ रही नई जानकारी के अनुसार रिलायंस जियो की GigaFiber ब्रॉडबैंड सर्विस दूसरी सर्विसेज जैसे टीवी और लैंडलाइन के साथ आ सकती है। इसके अलावा जियो 1,000 रुपये तक में स्मार्ट होम सॉल्यूशन्स भी उपलब्ध कराएगी। इसे भी पढ़ें: जियो गीगाफाइबर पर मिलेगा हर महीने 100जीबी सुपर फास्ट इंटरनेट, जियो होम टीवी भी जल्द होगा लॉन्च


काफी समय से जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी जियो गीगाफाइबर की काफी समय से टेस्टिंग कर रही थी और अब माना जा रहा है कि जल्द ही इसे कमर्शल यूज के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। जियो गीगाफाइबर की की टक्कर बीएसएनएल की एफटीटीएच सर्विस से होगी।

सामने आई जानकारी के अनुसार यूजर्स 600 रुपए के प्लान के अलावा 1,000 रुपए देकर इसकी कुछ दूसरी सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके साथ ही यूजर्स जियो गीगाफाइबर के स्मार्ट होम नेटवर्क से अपने 40 डिवाइसेज को भी कनेक्ट कर सकेंगे। इसे भी पढ़ें: IPL के लिए जियो लाया Cricket Data Pack, 251 रुपये में मिलेगा 51 दिनों के लिए 102जीबी डाटा

रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस जियो गीगाफाइबर की बात करें तो यह एफटीटीएच यानि फाइबर टू दी होम सर्विस है। जियो इस सर्विस को देश में पेश तो कर चुकी है लेकिन यह अभी टेस्टिंग फेज़ में है। जियो के कर्मचारियों को जियो गीगाफाइबर के कनेक्शन्स दिए जा चुके हैं जिससे गीगाफाइबर की स्पीड व क्षमता को अच्छे से परखा जा सके।

जियो का दावा है कि जियो गीगाफाइबर की ट्रायल कंपनी 10,000 से ज्यादा शहरों में कर चुकी है। और उम्मीद है कि आने वाले समय में आम जनता के लिए भी यह सर्विस उपलब्ध हो जाएगी। आपको बता दें कि रिलायंस जियो की ओर से जियो गीगाफाइबर की रजिस्ट्रेशन शुरू की जा चुकी है। जिसे माय जियो ऐप के साथ ही कंपनी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रर किया जा सकता है।