
इंडिया में काफी समय से चला आ रहा सस्ती कॉलिंग का दौर खत्म अब खत्म होता नजर आ रहा है। इस दौर में फायदा उठाने वाले उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ बढ़ने वाला है। देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के साथ की रिलायंस जियो ने भी अपने मोबाइल प्लान की कीमत में वृद्धि का ऐलान कर दिया है।
कंपनी ने एक प्रैस नोट जारी कर कह है कि 6 दिसंबर से मोबाइल टैरिफ 40 फीसदी तक बढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि मोबाइल सर्विस रेट्स ऑल इन वन प्लान्स के तहत बढ़ाए जाएंगे, जिसमें ग्राहकों को 300 प्रतिशत तक फायदा भी दिया जाएगा।
इसके अलावा कंपनी का कहना है कि जियो यूजर्स के लिए जल्द ही नए ऑल इन वन प्लान पेश किए जाएंगे, जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस और डाटा मिलता रहेगा। हालांकि, नए प्लान्स 40 प्रतिशत तक महंगे होंगे। लेकिन ‘कस्टमर्स फर्स्ट’ के वादे के तहत ग्राहकों को 300 प्रतिशत ज्यादा फायदे दिए जाएंगे। इसे भी पढ़ें: जियो के 351 और 199 रुपये वाले Jio Fiber प्लान में, 100Mbps सुपर फास्ट इंटरनेट के साथ जानें और क्या है फायदा
कंपनी ने आगे कहा कि जियो टेलीकॉम टैरिफ को रिवाइज करने की प्रक्रिया को लेकर सरकार के साथ बातचीत करती रहेगी। इसके अलावा भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने टैरिफ रेट्स बढ़ाने की घोषणा की थी। जियो से अलग इन कंपनियों ने कहा कि 3 दिसंबर से प्रीपेड कॉल और डेटा 40 प्रतिशत तक बढ़ाएगी। वहीं, एयरटेल ने अपने नए प्रीपेड प्लान की कीमतों का ऐलान भी कर दिया है।




















