Jio ने लॉन्च किया नया प्रीपेड प्लान, 350GB डाटा के साथ मिलेगी फ्री कॉलिंग

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/10/Jio-Customer.jpg

इंडिया की टेलीकॉम क्षेत्र की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 4,999 रुपए वाला लॉन्ग टर्म प्लान को एक बार फिर पेश किया है। यूजर्स के लिए पेश किया गया यह प्रीपेड प्लान पिछले साल डिस्कंटिन्यू कर दिया गया था। लेकिन, एक बार फिर एक साल की वैधता वाले इस प्लान को यूजर्स के लिए पेश किया गया है। इस प्रीपेड प्लान में दूसरे प्लान्स के मुकाबले ज्यादा डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिती है।

कंपनी द्वारा एक बार फिर इस प्लान को पेश करने के पीछे दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी। वहीं, कंपनी के पास और भी नए प्लान हैं जो एक साल की वैधता के साथ कॉलिंग और डाटा का लाभ देते हैँ। आइए जानते हैं जियो के इस लॉन्ग टर्म प्लान के बारे में सबकुछ।

मिलेंगे ये लाभ

जियो के उपभोक्ताओं को इस प्लान में 350 जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को जियो-टू-जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी मिलेगा। वहीं, अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12,000 ऑफ-नेट मिनट दिए जाएंगे। 12,000 ऑफ-नेट मिनट खत्म होने पर दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए चार्ज किया जाएगा। वहीं, इस पैक की वैधता 360 दिनों की है।

1299 रुपए वाला प्लान

इस पैक में यूजर्स को 336 दिनों की वैधता मिलती है। हालांकि, यह पैक उन यूजर्स के लिए अच्छा है जो डाटा का इस्तेमाल कम करते हैं। इस पैक में आपको 24जीबी डाटा के साथ 3600 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही आप जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। हालांकि, कंपनी आपको अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12000 एफयूपी मिनट देगी। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।

2121 रुपए वाला प्लान

इसके अलावा हाल ही में कंपनी ने 2121 रुपए वाले प्लान को पेश किया था। अगर बात करें 2,121 रुपए वाले प्रीपेड रिचार्ज की तो कंपनी इस प्लान में 336 दिनों की वैधता ऑफर कर रही है। इस वैधता के दौरान हर दिन 1.5 जीबी हाई-स्पीड डाटा दिया जाएगा। डाटा के अलावा अगर आप नया प्रीपेड ग्राहक हैं तो आपको को जियो से जियो और लैंडलाइन पर मुफ्त अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ मिलेगा।