
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने एक बार फिर अपने ग्राहकों लुभाने के लिए एक शानदार और धमाकेदार ऑफर की पेशकश की है। कंपनी ने ऐलान किया है कि अब Jio Phone ग्राहकों को 300 मिनट मुफ्त आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। वहीं, एक रिचार्ज कराने पर दूसरा रिचार्ज मुफ्त मिलेगा। यानी एक रिचार्ज के पैसे देने पर दो रिचार्ज हो जाएंगे। ऑफर की घोषणा करते हुए कंपनी ने जानकारी दी है कि Corona वायरस के कारण लगे लॉकडाउन या अन्य वजहों से जो ग्राहक रिचार्ज नही करा पा रहे हैं उनके लिए यह ऑफऱ काफी काम का साबित होगा। इसके अलावा कंपनी का मानना है कि इससे करोड़ों जियोफोन उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा। आइए आगे आपको इस ऑफर के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।
Jio का नया प्लान
कंपनी द्वारा जारी किए गए ऑफर के अंदर बिना रिचार्ज किए जियोफोन ग्राहक को 10 मिनट डेली अपने मोबाइल पर बात करने का लाभ मिलेगा। 10 मिनट रोजाना के हिसाब से कंपनी प्रतिमाह 300 मिनट मुफ्त आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा देगी। इनकमिंग कॉल पहले की तरह ही मुफ्त रहेगी। कंपनी ने घोषणा की है कि यह सुविधा महामारी के दौरान जारी रहेगी। इसलिए अभी यह कन्फर्म नहीं है कि यह ऑफर किस डेट तक के लिए है।
महामारी में जियो का साथ
देश के अधिकतर राज्यों में लॉकडाउन लगा है, लोग घरों में कैद हैं। ऐसे में मोबाइल रिचार्ज कराना मुश्किल हो गया है। खासकर हाशिए पर रह रहे लोगों के लिए यह बेहद कठिन काम है। रिलायंस जियो ने जियोफोन ग्राहकों को इस दुविधा से निकालने के लिए ही यह पेशकश की है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि महामारी के दौरान कंपनी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि समाज का वंचित वर्ग मोबाइल से कनेक्टिड रहें।
Jio का खास प्लान
जियो फोन ग्राहक मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं उनके लिए भी रिलायंस जियो के पास एक विशेष प्लान है। जियोफोन के प्रत्येक रिचार्ज पर कंपनी उसी कीमत का एक अतिरिक्त प्लान मुफ्त देगी। मतलब अगर जियोफोन ग्राहक 75 रू का 28 दिनों वाली वैलिडिटी का प्लान रिचार्ज करता है तो उसे 75 रू वाला ही एक और प्लान मुफ्त में मिलेगा, जिसे ग्राहक पहला रिचार्ज खत्म होने के बाद इस्तेमाल कर सकेंगे।
Jio का दबदबा
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के मुताबिक, रिलायंस जियो ने फरवरी 2021 में अपने नेटवर्क से 4.2 मिलियन (42 लाख) नए सब्सक्राइबर्स जोड़े। वहीं, 15 महीने के बाद वोडाफोन आइडिया (Vi) भी नए सब्सक्राइबर्स को जोड़ने में कामयाब रही है। दूसरी ओर भारती एयरटेल ने इस दौरान 3.7 मिलियन (37 लाख) नए सब्सक्राइबर्स जोड़े। उसके पास कुल 348.3 मिलियन (34 करोड़ से ज्यादा) सब्सक्राइबर्स हो गए हैं।




















