Jio लाया बंपर इंटरनेट प्लान, 140 दिन में मिलेगा 106GB डाटा, शुरुआती कीमत 22 रुपए

Reliance Jio ने काफी लंबे समय बाद हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए दो नए सलाना प्लान पेश किए थे। जियो के यह प्लान उसके 2जी मुक्त भारत अभियान का हिस्सा थे। वहीं, अब कंपनी ने Jio Phone यूजर्स के लिए डाटा प्लान की पेशकश की है। इन डाटा प्लान में यूजर्स के लिए कुल 5 प्लान्स को पेश किया गया है। इन नए Jio Recharge Data Voucher की शुरुआती कीमत 22 रुपए है और 152 रुपए तक जाती है। इन नए रिचार्ज की जानकारी टेक वेबसाइट प्राइस बाबा के द्वारा दी गई है। आइए आगे जानते हैं इन प्लान के बारे में सबकुछ।
जियो फोन के पांच नए डाटा प्लान
शुरू करने से पहले ध्यान रखें कि ये डाटा वाउचर केवल Jio Sim में काम करेंगे। नए Jio Phone डाटा वाउचर 22 रुपये, 52 रुपये, 72 रुपये, 102 रुपये और 152 रुपये की कीमत में पेश किए गए हैं। चूंकि ये डाटा वाउचर हैं, इसलिए आपको केवल डाटा का लाभ मिलता है। डाटा के अलावा इन प्लान में यूजर्स को किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं दिया जाएगा। साथ ही आपको बता दें कि इन सभी पांच प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसे भी पढ़ें: जानें Jio में कैसे कराएं अपना फोन नंबर पोर्ट, ये रहा सबसे आसान तरीका
Jio के इन प्लान में कितना मिलेगा डाटा?
अगर बात करें 22 रुपए औ 52 रुपए वाले Jio Phone डाटा वाउचर की तो इसमें क्रमश: 2GB और 6GB हाई स्पीड डेली डाटा मिलता है। इन दोनों ही फोन की वैधता 28 दिन की है। इसके अलावा 72 रुपए वाले जियो फोन डाटा प्लान में 500MB डाटा डेली मिलेगा। इसके अलावा 102 रुपए औ 152 रुपए वाले जियो फोन डाटा वाउचर में 1GB व 2GB डाटा प्रतिदिन मिलेगा।
क्या इस प्लान में मिलेगा कॉलिंग का लाभ?
जैसा कि हमने आपको बताया कि यह सिर्फ एक डाटा प्लान हैं। कंपनी ने इन 5 प्लान को सिर्फ डाटा के साथ ही पेश किया है। इसका मतलब है कि यूजर्स को रिचार्ज में किसी प्रकार का कॉलिंग लाभ नहीं मिलेगा।
जियो फोन के नए वार्षिक प्लान
अगर बात करें 1,999 रुपए वाले ऑफर की तो इसमें यूजर्स को इतनी कीमत चुकाने के बाद एक Jio Phone दिया जाएगा। इस फोन के साथ ही 24 महीने (दो साल) तक अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर महीने 2जीबी हाईस्पीड 4G डाटा मिलेगा। इसका मतलब है एक बार 2,000 रुपए देने के बाद दो साल तक यूजर्स को एक भी रूपये का रिचार्ज कराने की जरुरत नहीं होगी। इसे भी पढ़ें: Jio यूजर्स को झटका, कंपनी ने बंद किए ये 4 सस्ते प्लान
- Jio Phone का 1999 रुपए वाला प्लान
- Jio Phone का 1499 रुपए वाला प्लान
दूसरे प्लान की बात करें तो जिसकी कीमत 1499 रुपये है। इस प्लान में ग्राहक को जियो फोन के साथ 1 वर्ष तक की अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2 जीबी प्रतिमाह का डाटा दिया जाएगा। इतना ही नहीं ऑफर में मौजूदा जियो फोन ग्राहकों का भी ख्याल रखाते हुए कंपनी ने बताया है कि पुराने यूजर्स 750 रुपये चुका कर एक वर्ष तक रिचार्ज के झंझट से फ्री हो सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 2जीबी प्रतिमाह डाटा दिया जाएगा।