Jio Phone Next के साथ दिवाली पर धमाका करेगा जियो, जानें ऑफिशियल लॉन्च डेट

Join Us icon

Reliance Jio ने अपनी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में इंडियन मार्केट में नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की थी। रिलायंस का यह बजट 4G स्मार्टफोन Jio Phone Next के नाम से मार्केट में लॉन्च करने का ऐलान किया है। जियो का यह स्मार्टफोन पहले 10 सितंबर को बिक्री के लिए आने वाला था लेकिन कंपोनेंट शॉर्टेज के चलते जियो का यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हो पाया था। अब रिलायंस जियो ने एक बार फिर से Jio Phone Next की लॉन्च डेट शेयर कर दी है।

Jio Phone Next भारत में इस दिन से शुरू होगी बिक्री

रिलायंस जियो का बजट स्मार्टफोन Jio Phone Next भारत में दिवाली के मौके पर 4 नवंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। रिलायंस जियो फोन नेक्स्ट स्मार्टफोन के लॉन्च के दौरान इसकी कीमत से पर्दा उठाएगा। Reliance इस बजट स्मार्टफोन को Google और Qualcomm के साथ मिलकर तैयार कर रहा है। जियो का यह स्मार्टफोन 3,499 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है।

reason-behind-the-jiophone-next-launch-delayed

Jio Phone Next के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Jio के अपकमिंग स्मार्टफोन Jio Phone Next स्मार्टफोन के मेजर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पहले से मालूम हैं। जियो का यह फोन कस्माइज्ड एंड्रॉयड वर्जन पर रन करता है। इसके साथ ही स्क्रीन टेक्स्ट, लेग्वेंज ट्रांसलेशन, गूगल असिस्टेंट, स्मार्ट कैमरा जैसे फीचर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही Jio Next Phone में जियो की ऐप्स जैसे JioTV, MyJio, Jio Saavn पहले से प्री-इंस्टॉल होंगे।

JioPhone Next Price In India Specs Sale from 10 september

लीक डिटेल्स की माने तो Jio का यह फोन Qualcomm के Snapdragon 215 SoC के साथ पेश किया जाएगा। जियो के इस फोन में 2GB RAM दी जा सकती है। इसके साथ ही फोन का 3GB RAM वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है। जियो फोन नेक्स्ट में 32GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर शुरू, जानें क्या होंगी खूबियां

जियो फोन नेक्स्ट के रियर पैनल में 13MP का कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। Reliance के अपकमिंग बजट स्मार्टफोन में 5.5-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन 720 x 1440 पिक्सल होगा। जियो के इस फोन में 2,500mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके साथ ही micro-USB पोर्ट दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : PhonePe ने यूज़र्स दिया झटका, UPI के ज़रिए मोबाइल रिचार्ज करना पड़ेगा महंगा

लेटेस्ट वीडियो : Samsung A52S 5G vs M52 vs M42 vs M32: कौन है दमदार

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here