
विश्व का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन Jio Phone Next को कंपनी ने पहले ही लॉन्च कर दिया था लेकिन कुछ दिन पहले इसकी कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन को लेकर जानकारी आई है। वहीं कंपनी ने पहले ही बता दिया था कि यह फोन दिवाली से सेल के लिए उपलब्ध होगा और कल से यह फोन बाजार में आ चुका है। हालांकि अब से पहले जहां रिलायंस जियो के दोनों फोन बड़े पैमाने पर सेल के लिए उपलब्ध हुआ था वहीं जियोफोन नेक्स्ट के साथ ऐसा नहीं है बल्कि सेल के साथ कई कंडिशन है और कुछ खास प्लान के साथ पेश किया गया है। ऐसे में यूजर्स के मन में कई सवाल होंगे कि इस फोन को कैसे खरीदा जाए, कीतनी कीमत होगी और क्या प्लान हैं। तो चलिए इन सभी सवालों का जवाब आपको यह लेख देगा।
Jio Phone Next का Specification
Jio Phone Next के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन को कंपनी ने 5.45-इंच की एचडी डिसप्ले के साथ पेश किया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 720 X 1440 पिक्सल है। फोन की स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास-3 की कोटिंग है। कंपनी ने इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 चिपसेट पर पेश किया है और आपको क्वाडकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही 2जीबी की रैम मैमोरी और 32जीबी की स्टोरेज है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 512जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
कैमरे की बात करें तो Jio Phone Next में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है तो नाइट मोड और पोट्रेट मोड के साथ आता है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए फोन में 3500एमएएच की बैटरी दी गई है तो 7.5 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर यह 36 घंटे टॉक टाइम देता है। यह फोन जियो और गूगल द्वारा मिलकर बनाया गया है जो एंड्रॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 11 पर काम करता है और इसमें कस्टम यूआई प्रगती देखने को मिलेगा जिसे कंपनी ने प्रगती ओएस का नाम दिया है। इसे भी पढ़ें : Nokia-Vi ने 5G ट्रायल कर तोड़े सबके रिकॉर्ड, हासिल की 9.85 Gbps की स्पीड
Jio Phone Next का प्राइस और प्लान

वहीं दूसरा विकल्प है डाउन पेमेंट और ईएमआई का है। इसके आपको सबसे पहले 1,999 रुपये डाउन पेमेंट और 501 प्रोसेसिंग फी चुकाना है। अर्थात इस माध्यम से खरीदारी करने पर आपको शुरुआत में 2,500 रुपये चुकाने होंगे और बाकी प्राइस भुगतान ईएमआई पर होगा।
इसके लिए कंपनी ने Always-on plan, Large Plan, XL Plan और XXL Plan को लॉन्च किया है। Always-on plan में 300 और 350 रुपये मंथली चुकाना होता है जो क्रमश: 24 महीने और 18 महीने के लिए है। इसमें आपको 5जीबी मंथली डाटा के साथ 100 मिनट मंथली कॉलिंग मिनट मिलता है।
इसी तरह Large Plan 400 रुपये और 450 रुपये का है। जो 24 और 18 महीने के लिए है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1.5जीबी डाटा हर रोज दिया जाएगा। एक्सएल प्लान 500 और 550 रुपये प्रती माह का है जो 24 महीने या 18 महीने का होगा। वहीं इस प्लाान में 2जीबी डाटा हर रोज और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगा।
Jio Phone Next PubG test India retail unit battleground test
इस फोन के लिए सबसे महंगा XXL Plan है। इस प्लान में की वैल्यू 550 रुपये और 600 रुपये और यह भी 2.5जीबी हर महीने मिल जाता है अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ है।
कहां से खरीदें Jio Phone Next और कैसे
सबसे पहली बात बता दूं कि Jio Phone Next ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है इसे जियो मार्ट स्टोर से आपको लेना होगा। परंतु खरीदारी से पहले आपको इस फोन के लिए अपनी रूची यानी की इंटरेस्ट दिखाना होगा। इसके लिए आप जियो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर I am Interested पर क्लिक करना होगा और फिर जरूरी जानकारी देनी होगी। इसके अलावा आप जियो मार्ट स्टोर पर जाकर भी इंटरेस्ट रजिस्टर कर सकते हैं। वहीं कंपनी ने एक खास सुविधा भी दी है जहां आप 70182-70182 पर अपने वाट्सऐप ‘HI’ मैसेज लिख कर सेंड कर देना है। इससे ही इंटरेस्ट रजिस्टर की कन्फर्मेशन का मैसेज आ जाएगा। इसे भी पढ़ें : Jio को अब मिलेगी असली चुनौती, फास्ट इंटरनेट सर्विस Starlink के इंडिया आने की उल्टी गिनती शुरू
देखें लेटेस्ट वीडियोः Jio phone vs Jio Phone next: Which one is worth buying?
फोन का स्टॉक आने के साथ ही आपको नजदीकी स्टोर से कॉल कर फोन की जानकारी दी जाएगी और फिर आप खरीद सकते हैं।
अब आप यही सोच रहे होंगे कि ईएमआई कैसे होगा तो यहां बताना जरूरी है कि जियो मार्ट स्टोर पर प्राइवेट फाइनेंस सुविधा उपलब्ध है जो कस्टमर की वेरिफिकेशन के बाद उसी वक्त ईएमआई सुविधा प्रदान करती है।
Jio Phone Next पर दूसरा सिम करेगा काम
Jio Phone Next को लेकर लोगों का यह बहुत बड़ा सवाल है कि क्या इस पर जियो के अलावा क्या दूसरा सिम भी काम करेगा? ऐसे में जवाब तो हां है लेकिन कंडिशन के साथ। इस पर फोन डाटा सिर्फ रिलायंस जियो सिम से ही चेलगा। वहीं दूसरे सिम का उपयोग आप सिर्फ कॉलिंग के लिए ही कर पाएंगे।



















