
Jio ने कुछ दिन पहले ही भारत में अपनी Prepaid Recharge प्लान की कीमतों में इजाफा किया था। इसके बाद जियो का सबसे सस्ता प्लान 155 रुपये से शुरू होता है। वहीं, इस झटके से यूजर्स ऊभर पाते कि Reliance Jio ने अपने ग्राहकों को एक बार फिर से झटका दिया है। कंपनी ने अब उन प्रीपेड प्लान के दाम मे 520 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है जो कि Disney+ Hotstar के फ्री मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ आते थे। आपको याद दिला दें कि पहले डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करने वाले प्लान्स की शुरुआत 499 रुपए से होती थी, लेकिन अब शुरुआती प्लान की कीमत 601 रुपए हो गई है। आइए आगे आपको सभी प्लान की डीटेल जानकारी देते हैं।
Jio’s new Disney+ Hotstar Mobile prepaid plans
| NEW PRICE | OLD PRICE | BENEFITS | VALIDITY |
| Rs 601 | Rs 499 | 3GB/day, 6GB additional data, voice calls, 100 SMS per day. | 28 days |
| Rs 799 | Rs 666 | 2GB/day, voice calls, 100 SMS per day. | 56 days |
| Rs 1,066 | Rs 888 | 2GB/day, 5GB additional data, voice calls, 100 SMS per day, | 84 days |
| Rs 3,119 | Rs 2,599 | 2GB/day, 10GB data, voice calls, 100 SMS per day | 365 days |
| Rs 659 | Rs 549 | 1.5GB/day | 56 days |
ये हैं जियो के Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन वाले प्लान
Jio 601 रुपए के प्रीपेड प्लान में प्रति दिन ग्राहकों को 3GB डाटा, 28 दिन वैधता, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस और एक साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल की पेशकश की जाती है। हालांकि, इस प्लान की कीमत पहले 499 रुपये थी। साथ ही इस प्लान में अतिरिक्त 6GB डाटा भी मिलता है। इसे भी पढ़ें: Jio यूजर्स को फिर लगा झटका! कंपनी ने बंद किए 3GB डेली डाटा वाले ये प्लान
इसके अलावा Jio के 799 रुपए के प्रीपेड प्लान में प्रति दिन 2GB डाटा, 56 दिन, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस, Jio ऐप्स का एक्सेस और Disney+ Hotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए मिलता है। इस प्लान का प्राइस पहले 666 रुपए था।
Jio के 888 रुपए वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत अब 1,066 रुपए हो गई है। इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों वैलिडिटी, प्रतिदिन 2GB डाटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल, ऐप्स के Jio सुइट का लाभ, अतिरिक्त 5GB डाटा, प्रति दिन 100 SMS और Disney+ Hotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए फ्री मिलता है। इसे भी पढ़ें: Jio यूजर्स ध्यान दें! 555 रुपये वाले प्लान के लिए अब देने होंगे 666 रुपये, कर लें अपनी जेब ढ़ीली
वहीं, 2,599 रुपए वाले प्लान का प्राइस अब 3,199 रुपए हो गया है। इस प्लान में यूजर्स को 2GB डेली डाटा, 10GB एक्स्ट्रा डाटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, ऐप्स के Jio सुइट का लाभ, प्रति दिन 100 एसएमएस और Disney+ Hotstar मोबाइल की वार्षिक सदस्यता का लाभ मिलता है।
लेटेस्ट वीडियो
इसके अलाव कंपनी 549 रुपए वाले प्लान का प्राइस अब 659 रुपए कर दिया है जो कि एक डाटा-ऑनली पैक है। इसमें यूजर्स को 1.5GB डाटा डेली और एक साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile subscription मिलता है। हालांकि, इस प्लान में वॉयसल कॉलिंग का कोई लाभ नहीं मिलेगा।



















