4 रुपये से भी कम में 1जीबी डाटा दे रहा है रिलायंस जियो, जानें पूरा प्लान

Join Us icon

टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचाने के बाद अब रिलायंस जियो अपने वाईफाई राउटर डिवाईस के जरिये इंटरनेट उपभोक्ताओं को बेशुमार सुविधाएं प्रदान कर रही है। कुछ दिनों पहले ही जहां रिलायंस जियो ने जियोफाई वाईफाई राउटर की फ्री होम डिलीवरी शुरू की थी वहीं रिलायंस जियो की ओर से जियोफाई राउटर के 4 प्लान पेश किए हैं। जियो के इस नए प्लान में 1जीबी डाटा की कीमत 4रुपये से भी कम पड़ रही है। आईये नज़र डालते है इन प्लान्स पर :

प्लान 149
​जियोफाई का यह सबसे शुरूआती प्लान है। इस प्लान की कीमत जहां सबसे कम है वहीं इसकी वैधता कंपनी ने सबसे ज्यादा रखी है। इस प्लान के त​हत यूजर को 1 साल के लिए 24जीबी 4जी डाटा दिया जा रहा है। इसमें हर महीने जियोफाई यूजर 2जीबी डाटा का यूज़ कर सकते हैं।

एक्सक्लूसिव: लाइफ ब्रांड में लॉन्च होगा जियो का 4जी फीचर फोन, कीमत होगी 2,369 रुपये

प्लान 309
रिलायंस जियो के इस जियोफाई प्लान में हर दिन 1जीबी 4जी इंटरनेट डाटा प्राप्त होता है। यह प्लान 6 माह की अ​वधि के साथ आता है अर्थात् 309 ​रुपये में जियोफाई यूजर्स को 180जीबी 4जी डाटा प्राप्त होगा।

girl-with-phone-indian-13

प्लान 509
इस प्लान के अंतगर्त जियोफाई राउटर में 509 रुपये का रिचार्ज कराने पर उपभोक्ताओं को 240जीबी 4जी डाटा दिया जा रहा है। यह डाटा 4 माह की वैलिडिटी के साथ आता है तथा जियोफाई यूजर हर दिर 2जीबी तक के डाटा का लाभ उठा सकते हैं।

भीम ऐप के साथ लॉन्च हुआ कार्बन का सस्ता 4जी फोन ‘कवच’

प्लान 999
​रिलायंस जियो जियोफाई राउटर के इस प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 5जीबी तक 4जी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। यह प्लान 2 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। जियोफाई यूजर्स को इन 2 महीनों में कुल 300जीबी 4जी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा।

आपको बता दें कि जियोफाई राउटर के प्राइम ग्राहक बन इन सभी आॅफर्स का लाभ उठाने के लिए जियो यूजर्स को 99 रुपये का रिचार्ज करा कर अलग के प्राइम मेंबरशिप लेनी अनिवार्य है। यह मेंबरशिप 1 साल तक वैध होगी तथा इस दौरान जियोफाई यूजर्स अधिक​तम 6 बार प्लान्स का यूज़ कर सकते हैं।

No posts to display