
टेलीकॉम मार्केट में सबसे ज्यादा डाटा और फ्री कॉलिंग के दम पर एयरटेल जैसी कंपनी को पछाड़ने वाली कंपनी Jio अब अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए शानदार प्लान लेकर आई है। कंपनी ने Jio Fiber के सालाना प्लान में एडिशनल डाटा देने का ऐलान किया है। रिलायंस जियो ने सभी प्लान को डबल डाटा के साथ अपनी ऑफिशियल साइट पर भी अपडेट कर दिया है। डबल डाटा का लाभ कंपनी ने लॉकडाउन के समय घर से काम कर रहे लोगों के लिए पेश किया है। लेकिन, इस ऑफर फायदा कब तक लिया जाएगा इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद कंपनी इस प्लान में मिलने वाले डबल डाटा बेनिफिट्स को हटा लेगी। उससे पहले आइए आगे आपको सभी प्लान में मिलने वाले डबल डाटा बेनिफिट्स की जानकारी देते हैं।
ब्रॉन्ज प्लान
सबसे पहले बात करते हैं ब्रॉन्ज प्लान की तो इसमें सालाना प्लान लेने पर ग्राहकों को ३50GB डेटा ही मिलेगा। इसमें 100GB प्लान बेनेफिट, लॉकडाउन के कारण 100GB डबल डeटा बेनेफिट और 50GB इंट्रोडक्ट्री डाटा दिया जाता है। इस प्रकार यूजर्स को कुल 250जीबी डाटा मिलता है। वहीं, नए लाभ के रूप में 100 जीबी एडिशनल मंथली डाटा दिया जा रहा है। इस हिसाब से ग्राहकों को 350जीबी डाटा मिल रहा है।
सिल्वर प्लान
ब्रान्ज प्लान की तरह, जियो फाइबर के सिल्वर प्लान का एनुअल सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को एडिशनल डाटा बेनिफिट मिलेगा। सिल्वर प्लान का 12 महीने वाला सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स को हर महीने 800GB डाटा दिया जा रहा है। इस 800जीबी डाटा में 200GB प्लान बेनेफिट, 200GB डबल डेटा बेनेफिट, 200GB इन्ट्रोडक्टरी डाटा और 200GB एनुअल प्लान बेनेफिट शामिल है। इस प्रकार ग्राहकों को कुल 800जीबी डाटा मिलेगा।
गोल्ड प्लान
इसी तरह एनुअल गोल्ड प्लान में ग्राहकों को टोटल 1,750जीबी मंथली डाटा मिलेगा। इस मंथली डाटा में 500 जीबी वार्षिक प्लान बेनिफिट, 250 जीबी इंट्रोडक्ट्री डाटा, लॉकडाउन के कारण 500 जीबी डबल डाटा का लाभ और 500 जीबी प्लान बेनिफिट शामिल हैं। इसे भी पढ़ें: Jio Vs Airtel Vs Vodafone: जानें 365 दिनों की वैधता वाला कौन सा प्लान है दमदार
डायमंड प्लान
Jio Fiber के इस एनुअल प्लान में ग्राहकों को 4,000जीबी का मंथली डाटा मिल रहा है। डायमंड प्लान 12 महीने का सब्सक्रिप्शन लेने वाले ग्रहाकों को 1,250जीबी मंथली डाटा लाभ, 250 जीबी इंट्रोडक्ट्री डाटा बेनिफिट, लॉकडाउन के दौरान मिलने वाला 1250 जीबी डबल डाटा और 1,250 जीबी प्लान बेनिफिट डाटा मिलेगा।
प्लैटिनम प्लान
इस प्लान के वार्षिक सब्सक्रिप्शन पर ग्राहकों को कुल 7,500 जीबी मंथली डाटा मिलेगा। मिलने वाले कुल डाटा को इस प्रकार दिया जा रहा है। प्लान में 2,500 जीबी डाटा प्लान बेनिफिट, लॉकडाउन के दौरान 2,500 जीबी डबल डाटा लाभ और 2,500 जीबी वार्षिक डाटा का लाभ शामिल है। इस प्रतार यूजर्स को कुल 7,500जीबी डाटा मिलता है। इसे भी पढ़ें: इस टेलीकॉम कंपनी ने दी Jio को चुनौती, पेश किया सबसे ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान
टाइटेनियम प्लान
यह जियो फाइबर का सबसे प्रीमियम प्लान है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 15,000 जीबी मंथली डाटा मिलेगा। इस प्लान में लॉकडाउन के दौरान 5,000 जीबी प्लान बेनिफिट, 5000 जीबी डबल डाटा बेनिफिट और 5000 जीबी वार्षिक प्लान बेनिफिट मिलेगा। इस प्रकार कुळ 15,000जीबी मंथली डाटा ग्राहकों को मिल पाएगा।
बता दें कि जो यूज़र्स सालाना पैकेज चुनते हैं उन्हें ही डबल डाटा का फायदा मिलेगा। वहीं, कुछ प्लान में जोड़ा गया इंट्रोडक्ट्री डाटा केवल छह महीने तक मान्य है। सभी प्लान में जोड़ा गया डबल डाटा अस्थायी है और लॉकडाउन खत्म होने के बाद समाप्त हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।





















