सिर्फ 1999 रुपए में मिलेगा सबसे सस्ता 4G Smartphone Jio Phone Next, जानें कब कहां और कैसे खरीदें

Join Us icon

Jio Phone Next Launch Price: Jio Phone Next 4G का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए आखिरकार वह दिन आ गया है, जिसका इंतजार काफी समय से किया जा रहा था। आज जियो और गूगल सस्ते 4G फोन को लेकर जानकारी दी है कि बहुप्रतिक्षित जियोफोन नेक्स्ट दिवाली से स्टोर्स में उपलब्ध होगा। कंपनी ने दावा किया है कि यह (Most Affordable 4G Smartphone) दुनिया सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा, जिसे सिर्फ 1,999 रुपए देकर खरीदा जा सकेगा। अगर आप भी इस फोन को खरीदना का मन बनाए बैठे हैं तो आइए आगेे आपको इस फोन के बारे में पूरी जानकारी देते हैं कि जैसे यह फोन कहां और किन फीचर्स के साथ मिलेगा।

जानें कैसे सिर्फ 1,999 रुपए खरीदें Jio Phone Next 4G

JioPhone नेक्स्ट की कीमत बिना किसी फाइनेंसिंग के 6,499 रुपए रखी गई है। हालांकि, कंपनी के फाइनेंसिंग ऑप्शन के साथ यूजर्स इस नए जियोफोन नेक्स्ट 4G को 1,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। दरअसल, Reliance ने इस फोन के साथ कई ईएमआई ऑप्शन को पेश किया है, जिसमें Always-on plan, Large Plan, XL Plan और XXL Plan शामिल हैं। आइए आगे आपको एक-एक प्लान के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

most affordable 4g smartphone JioPhone Next launched in india at rs 1999 know Tariff Plan full detail

  • Always On: सबसे पहले बात करते हैं Always On प्लान के बारे में, जिसके तहत ग्राहक Jio Phone Next को 18 या 24 महीने की EMI के रि-पेमेंट ऑप्शन को चुन सकता है। Always-on mode में ग्राहक अगर 24 महीने का ऑप्शन चुनता है तो उसे 300 रुपए मंथली देना होगा। वहीं, 18 महीने वाला ऑप्शन सिलेक्ट करने पर ग्राहक को 350 रुपए चुकाने होंगे। इस प्लान को सिलेक्ट करने वाले ग्राहकों को 5GB डाटा और 100 मिनट टॉक टाइम मंथली दिया जाएगा। मिलने वाला डाटा और टॉकटाइम ईएमआई चुकाने तक मिलता रहेगा।
  • Large Plan: इसके अलावा लार्ज प्लान में ग्राहकों को 24 महीने की EMI ऑप्शन का चुनाव करने पर हर महीने 450 रुपए और 18 महीने का EMI ऑप्शन सिलेक्ट करने पर 500 रुपए देने होंगे। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को ईएमआई चुकाए जाने तक डेली 1.5GB डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलेगा।
  • XL Plan: इसके अलावा XL Plan के तयह Jio Phone Next खरीदने वाले ग्राहक अगर 24 महीने EMI का ऑप्शन चुनते हैं तो उन्हें मंथली 500 रुपए और 18 महीने वाले ईएमआई ऑप्शन में 550 रुपए देने होंगे। इसके अलावा ग्राहकों को ईएमआई चुकाने तक डेली 2GB का डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलेगा।
  • XXL Plan: आखिर में बात करते हैं XXL plan की तो इसमें ग्राहक अगर 24 महीने का ऑप्शन सिलेक्ट करते हैं तो उन्हें 550 रुपए और 18 महीने वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करने पर 600 रुपए मंथली देने होंगे। इस EMI प्लान को सिलेक्ट करने वाले ग्राहकों को EMI चुकाए जाने तक डेली 2.5GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा।

साथ ही आपको बता दें कि EMI का ऑप्शन सिलेक्ट कर Jio Phone Next को खरीदने वाले ग्राहकों को ग्राहकों को 501 रुपये प्रोसेसिंग फीस के भी देने होंगे।

jio-phone-next

JioPhone Next Specification

  • स्क्रीन: 5.45-इंच ( 720 X 1440 पिक्सल) की एचडी टचस्क्रीन, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास-3 के साथ आती है।
  • रैम, स्टोरेज और प्रोसेसर: 2जीबी रैम, 32जीबी इंटरनल मैमोरी, 512जीबी तक सपोर्ट करने वाला एसडी कार्ड स्लॉट, मल्टीटास्किंग के लिए 64 बिट सीपीयू के साथ क्वाड कोर क्यूएम215 चिपसेट है।
  • कैमरा: 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, नाइट मोड, पोट्रेट मोड और एचडीआर मोड से लैस, भारतीयों के लिए विशेष लेंस फिल्टर जैसे कि दिवाली फिल्टर भी है।
  • बैटरी: 3500एमएएच की बैटरी, कंपनी का दावा है कि एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर यह 36 घंटे तक काम करेगी।
  • ओएस: जियोफोन नेक्स्ट प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। यह गूगल एंडरॉयड द्वारा बनाया गया एक विश्व स्तरीय ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे खास तौर पर भारत के लिए बनाया गया है।

Reliance Jio giving free Internet Data for two days after service outage

Jio और Google Apps प्रीलोडेड

डिवाइस में सभी उपलब्ध एंड्रॉइड ऐप का उपयोग किया जा सकता है। जिसे Google Play Store के माध्यम से डिवाइस में डाउनलोड किया जा सकता है। इस प्रकार Play Store पर उपलब्ध लाखों ऐप्स में से वे किसी भी ऐप को चुनने को सकते हैं। इसके अलावा यह कई जियो और गूगल ऐप्स के साथ प्रीलोडेड भी आता है।

 लेटेस्ट वीडियो

Jio के साथ चलेगा दूसरे नेटवर्क का सिम

जियोफोन नेक्स्ट में दो सिम स्लॉट दिय गए हैं। इसकी खास बात यह है कि इसमें आप किसी भी एक स्लॉट में जियो के अलावा किसी दूसरी कंपनी का सिम भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन एक सिम स्लॉट में जियो सिम जरूर डालना पड़ेगा। दूसरी महत्वपूर्ण बात कि डाटा का कनेक्शन सिर्फ जियो सिम से जुड़ा होगा। मतलब यह कि दूसरी कंपनी का सिम तो इस्तेमाल किया जा सकता है पर केवल बात करने के लिए डेटा के लिए जियो नेटवर्क का ही इस्तेमाल करना होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here