
JioPhone Next price cut: JioPhone नेक्स्ट पर कुछ समय पहले एक धमाकेदार डील की घोषणा की गई थी। इस डील के तहत जियोफोन नेक्स्ट को 2,000 रुपये के बड़े डिस्काउंट पर सेल किया जा रहा था। लेकिन, यह डिस्काउंट किसी पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर मिल रहा था। वहीं, 91मोबाइल्स ने स्पॉट किया है कि जियोफोन नेक्सट 4G अब बिना किसी कंडीशन के बहुत ही सस्ते में खरीदने के लिए ऑनलाइन उपलब्ध है। अगर आप भी देश के सबसे सस्ते स्मार्टफोन (Cheapest SmartPhone) को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह एक दम सही समय है। आइए एक नजर डालते हैं ऑफर की डिटेल्स पर और जानते हैं की कहां से आप फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं।
JioPhone Next पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
जियोफोन नेक्स्ट फिलहाल अमेजन इंडिया पर 4,324 रुपये में उपलब्ध है। अमेजन पर यूजर्स को JioPhone Next को छूट प्राप्त करने के लिए अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करने की भी आवश्यकता नहीं है। यह फोन बिना किसी कंडीशन के इतना सस्ता सेल किया जा रहा है। वहीं, अगर आप अमेजन पे लेटर का इस्तेमाल कर फोन खरीदते हैं तो आपको एक्सट्रा 150 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस हिसाब से फोन आपको सिर्फ 4,174 रुपये का पड़ेगा। इसे भी पढ़ें: Mukesh Ambani ने छोड़ा Jio का साथ, यहां जानें इनके 5 बड़े काम
एडिशनल डिस्काउंट भी मौजूद
इसके अलावा अगर आप अपना कोई पुराना फोन एक्सचेंज कराते हैं तो 4,100 रुपये तक का एडिशनल डिस्काउंट और पा सकते हैं। वहीं, ई-कॉमर्स प्लॅटफॉर्म सिटीबैंक कार्ड्स से पेमेंट करने पर 1,750 रुपये तक का ऑफ ऑफर कर रही है। इससे फोन की कीमत बहुत नीचे आ जाएगी। फिलहाल यह ऑफर कब तक है इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। लेकिन, हम आपको सलाह देते हैं कि अगर आप यह हैंडसेट खरीदना चाहते हैं तो जल्द से जल्द खरीद लें।
6499 रुपये वाला फोन मिले रहा बहुत सस्ता
यह आपके लिए एक अच्छा सौदा है क्योंकि स्मार्टफोन के निर्माण की लागत बढ़ने के बावजूद डिवाइस की कीमत अब 4,000 रुपये के आस-पास ही पहुंच गई है। आपको बता दें कि जियोफोन नेक्स्ट को रिलायंस जियो द्वारा 6499 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसका मतलब है, जिस स्मार्टफोन की कीमत 6,499 रुपये थी वो अब सिर्फ 4,324 रुपये में मिलेगा। यदि आप एक किफायती स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं, तो इसे खरीदने का यह सबसे अच्छा समय है। आप अमेजन इंडिया की साइट पर जा कर इसके बारे में और अधिक डिटेल्स जान सकते हैं और वहां से डिवाइस भी खरीद सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Jio नंबर को पोस्टपेड से प्रीपेड में कराएं कन्वर्ट, ये रहा सबसे सिंपल तरीका
Jio Phone Next के फीचर्स
जियोफोन नेक्स्ट एक डुअल सिम फोन है जिसमें SIM1 सिर्फ 4जी एलटीई पर ही काम करती है तथा SIM2 में 2G + 4G दोनों को चलाया जा सकता है। गौरतलब है कि इनमें से एक सिम स्लॉट पर सिर्फ जियो सिम का ही यूज़ किया जा सकता है तथा उस स्लॉट पर दूसरी कंपनी की सिम नहीं चलेगी। वहीं फोन में लगने वाले दोनों सिम कार्ड्स में से Mobile data connectivity भी सिर्फ Jio SIM पर ही मिलेगी।
Jio Phone Next के स्पेसिफिकेशन्स
JioPhone Next के लिए Google ने खास Pragati OS का निर्माण किया है जो इंडियन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जियोफोन में भारतीय क्षेत्रिय भाषाओं में भी काम किया जा सकता है। वहीं साथ ही इस स्मार्टफोन JioTV और JioCinema जैसी My Jio Apps के साथ ही YouTube, Facebook, Google Lens और Assistant भी प्री-इंस्टाल्ड मिलते हैं। यह स्मार्टफोन 720 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.45 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है।
जियोफोन नेक्स्ट 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन क्यूएम215 चिपसेट पर रन करता है जिसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू मौजूद है। इंडियन मार्केट में यह स्मार्टफोन 2 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: [Exclusive] Jio प्लेटफॉर्म पर होंगे iQoo और Poco फोन, कंपनी कर रही है Flipkart और Amazon को टक्कर देने की तैयारी
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.3 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस दिया गया है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/1.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 3,500एमएएच की रिमूवेबल बैटरी सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में 3.5एमएम जैक और ओटीजी सपोर्ट भी दिया गया है।





















